Sunami Media News

🎨 ‘कलाकृति 3.0’ प्रदर्शनी में छात्रों की रचनात्मक उड़ान, बिलासपुर में दो दिवसीय आयोजन संपन्न


🎨 ‘कलाकृति 3.0’ प्रदर्शनी में छात्रों की रचनात्मक उड़ान, बिलासपुर में दो दिवसीय आयोजन संपन्न

बिलासपुर।
आकृति इंस्टिट्यूट, बिलासपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘कलाकृति 3.0’ इंटीरियर फैशन एग्जिबिशन ने छात्रों की रचनात्मकता को नई पहचान दी। इंटीरियर डे के उपलक्ष्य में 1 जून को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई इस वार्षिक प्रदर्शनी में इंटीरियर डिजाइनिंग, फैशन, मेकअप और ग्राफिक डिजाइनिंग के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनी में मॉडल्स, ज्वेलरी डिज़ाइन, मिनिएचर मॉडल्स, लाइटिंग कॉन्सेप्ट्स और मटेरियल नॉलेज जैसे कई पहलुओं को छात्र-छात्राओं ने बारीकी से प्रस्तुत किया। इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर रोमी लूथरा ने बताया कि यह मंच छात्रों को न केवल सीखने बल्कि प्रैक्टिकल प्रदर्शन के माध्यम से पेशेवर दुनिया से जुड़ने का अवसर देता है।

मुख्य आकर्षण:

डॉ. मार्टिना जॉन का इंटरएक्टिव सेशन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

फैशन शो एवं नव कल्पना महिला समूह और छात्रों द्वारा शानदार रैम्प वॉक

प्रोजेक्ट जजमेंट और पुरस्कार वितरण समारोह

जूरी सदस्यों ने सभी स्टॉल्स का दौरा कर छात्रों से उनके प्रोजेक्ट्स की बारीक जानकारी ली और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मॉडल जजमेंट हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रदर्शनी में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने छात्रों के कार्यों को सराहा और बिलासपुर में कला, डिज़ाइन और फैशन के क्षेत्र में नए उत्साह का संचार हुआ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने