Sunami Media News

ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी…नो फ्लाइंग जोन पर उड़ते ड्रोन को पुलिस ने किया जब्त…मामले में दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बिलासपुर—सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पुलिस ग्राउन्ड मैदान में आज राष्ट्रीय कवि सम्मेनल का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया समेत मंत्री और आलाधिकारी शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल निर्धारण होने के बाद पुलिस ने क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। बावजूद इसके निर्देश के खिलाफ बिना अनुमति ड्रोन ऑपरेट करने पर दो संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पुलिस मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में प्रदेश के मुखिया समेत मंत्री और आळाधिकारी भी काव्य का आनन्द लेंगे। आयोजन के मद्देनजर मैदान या आस पास क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। बावजूद इसके मैदान के उपर ड्रोन उड़ाते पाया गया है।
 पुलिस ने कार्रवाई कर ड्रोन को जब्त कर लिया है। मामले में ताहा भारमल निवासी तेलीपारा और अदनान सैफी निवासी फजलबाड़ा गांधी चौक पर कार्रवआई की गयी है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने