Sunami Media News

माधुरी दीक्षित को सुनील शेट्टी के साथ फिल्‍मों में काम न करने का अफसोस

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित को सुनील शेट्टी के साथ फिल्‍मों में काम न करने का अफसोस,,


सुनामी डेस्क । 

मुंबई, 5 फरवरी । सिनेमा में चार दशक से अधिक लंबे करियर वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने शो 'डांस दीवाने' में अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ जज के तौर पर एक साथ आने पर खुलकर बात की। अभिनेत्री ने अफसोस जताते हुए कहा कि उन्होंने पहले कभी एक साथ काम क्यों नहीं किया।

माधुरी और सुनील शो 'डांस दीवाने' में बतौर जज नजर आ रहे हैं।

उसी के बारे में बात करते हुए माधुरी ने कहा, "शो में सुनील अद्भुत हैं। यह उनके साथ मेरा पहला सहयोग है, और मुझे नहीं पता कि हमने पहले कभी एक साथ काम क्यों नहीं किया। हालांकि हमने फिल्मों में स्क्रीन साझा नहीं की है। लेकिन यह अवसर सामने आया है, जिसका में भरपूर आनंद ले रही हूं।"

अभिनेत्री ने कहा, ''पहले मुझे उनके साथ काम करने में असहज महसूस हुआ, लेकिन जैसे ही उन्होंने सेट पर कदम रखा और अपनी टिप्पणियां देनी शुरू की, तो मैं उनकी सहजता से बहुत प्रभावित हुई। उनके बात करने का तरीका अद्भुत है। जब दर्शक उन्हें जज के रूप में देखेंगे तो वे उनसे बेहद प्यार करेंगे।''

यदि माधुरी को सुनील को एक गाना समर्पित करने और इस शो के लिए पारिवारिक थीम सेट पर उनके साथ प्रदर्शन करने का मौका दिया गया, तो वह कौन सा गाना होगा?

उन्होंने कहा, "ठीक है, मुझे उनकी एक फिल्म का गाना 'झांझरिया उसकी छनक गई' बहुत पसंद है और मैं निश्चित तौर पर उनके साथ वह गाना करूंगी।"

'झांझरिया' गाना 1996 की एक्शन फिल्म 'कृष्णा' से है, जिसमें सुनील और करिश्मा कपूर ने अभिनय किया था।

माधुरी ने कहा कि सुनील एक अद्भुत इंसान हैं, वह जमीन से जुड़े हुए एक खूबसूरत इंसान हैं।

'डांस दीवाने' कलर्स पर प्रसारित होता है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने