बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा ईदगाह रोड स्थित प्रेस ट्रस्ट भवन में लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। 10 फरवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्टर अवनीश शरण के मुख्य आतिथ्य में इसका शुभारंभ और लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया है। मैनेजिंग ट्रस्टी अशोक अग्रवाल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस समारोह में एसएसपी संतोष कुमार सिंह व आयुक्त नगर निगम अमित कुमार अति विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके साथ ही संपादक दैनिक भास्कर हर्ष पांडेय, संपादक नवभारत अरुण उपाध्याय, संपादक नई दुनिया सुनील गुप्ता, संपादक पत्रिका जयंत कुमार सिंह इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। क्लब के उपाध्यक्ष संजीव पांडेय,सचिव दिलीप यादव,कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक,सहसचिव दिलीप जगवानी, कार्यकारिणी सदस्य गोपीनाथ डे के अलावा ट्रस्ट के सचिव हबीब खान,ट्रस्टी नथमल शर्मा, ज्ञान अवस्थी,बेनी गुप्ता और प्रवीण शुक्ला का इस लाइब्रेरी के निर्माण में भरपूर सहयोग रहा। मैनेजिंग ट्रस्टी अशोक अग्रवाल और प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने इसे पत्रकारों के हित में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इससे पत्रकार साथियों को अध्ययन के लिए एक बेहतर स्थान मंच मिल सकेगा। वे यहां ज्ञान अर्जन कर सकेंगे। इस समारोह में प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथियों को आमंत्रित किया गया है।
प्रेस ट्रस्ट भवन में लाइब्रेरी का लोकार्पण आज कलेक्टर अवनीश शरण ने किया ,,
by Mukesh tiwari
-
0