Sunami Media News

सुनामी न्यूज । रामलला की सेवा के लिए आए 3000 आवेदन, सिर्फ 20 पुजारियों की होगी नियुक्ति,,,


रामलला की सेवा के लिए आए 3000 आवेदन, सिर्फ 20 पुजारियों की होगी नियुक्ति


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर में करीब 3000 पुजारियों ने नियुक्ति के लिए आवेदन किया है. राममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलाला की सेवा के लिए नए सेवकों की भर्ती कर रहा है. आवेदन किए 3000 पुजारियों में 200 को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए पुजारियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस इंटरव्यू में चुने जाने के बाद 200 में से 20 पुजारियों की नियुक्ति होगी. इसे लेकर 31 अक्टूबर तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन भी मांगे गए थे. यह इंटरव्यू अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के मुख्यालय में लिया जाएगा. पुजारियों के इंटरव्यू के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया हैं. 


इस पैनल में वृन्दावन के एक हिंदू उपदेशक, अयोध्या के दो महंत सत्यनारायण दास समेत जयकांत मिश्रा और नंदिनी शरण शामिल होंगे. ट्रस्ट ने एक इससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इसमें बताया गया है कि चुने गए उम्मीदवारों को 6 महीने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इसी के साथ उन्हें प्रतिमाह 2000 रूपये भी दिए जाएंगे. सभी उम्मीदवारों की ट्रेनिंग हो जाएगी. उसके बाद उन्हें पुजारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा और उन्हें रामलला की सेवा का मौका मिलेगा. 

इसमें खास बात यह है कि जिन पुजारियों का चयन नहीं होगा वो भी ट्रेनिंग में शामिल होंगे और उन्हें भी प्रमाण पत्र दिया जाएगा. यही नहीं, ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को मुफ्त में खाना और रहने की भी सहूलियत दी जाएगी. अयोध्या राम मंदिर हिंदू धर्म के लोगों के लिए अहम तीर्थस्थल है. राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं, अनुमान है कि इस मंदिर को18,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया ह



Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने