Sunami Media News

सुनामी छत्तीसगढ़ । त्रिलोक चन्द्र श्रीवास: स्वागत के बहाने त्रिलोक श्रीवास का जोरदार शक्ति प्रदर्शन (चार हजार से ज्यादा लोगों के साथ किया मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत )

 

त्रिलोक चन्द्र श्रीवास: स्वागत के बहाने त्रिलोक श्रीवास का जोरदार शक्ति प्रदर्शन (चार हजार से ज्यादा लोगों के साथ किया मुख्यमंत्री,  प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत )



 संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ,राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, विजय जांगिड़ समेत प्रदेश के सभी मंत्रियों वरिष्ठ नेताओं का बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक स्वागत किया गया, त्रिलोक के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम में बेलतरा विधानसभा के चार हजार से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे, एक किलोमीटर की लंबी कतार तक दोनों तरफ त्रिलोक समर्थक कार्यकर्ता हाथों में झंडे बैनर पोस्टर एवं गुलाब की पंखुड़ी लिए प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेशअध्यक्ष आदि नेताओं  का ऐतिहासिक, भव्य स्वागत किया, स्वागत कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुमारी शैलजा,मोहन मरकाम सहित सभी नेता अभिभूत नजर आए,सुबह 9:00 बजे से त्रिलोक श्रीवास सु
 के समर्थकों का जमावड़ा नेहरू चौक से कोनहेर गार्डन चांटापारा और तुलजा भवानी मंदिर तक लगा हुआ था,  बेलतरा क्षेत्र से 500 छोटी-बड़ी गाड़ियां  कार्यकर्ताओं को लाने के लिए लगाई गई थी, और त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने जैन इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर और कार्यक्रम स्थल को झंडे बैनर पोस्टर से पाट दिया था, स्वागत के बहाने त्रिलोक श्रीवास आपने ताकत वजूद का जबरदस्त प्रदर्शन किया, स्वागत के माध्यम से त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया, त्रिलोक समर्थकों के स्वागत कार्यक्रम  की चर्चा संभाग से आए कांग्रेस जनों के बीच होती रही, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने त्रिलोक श्रीवास को शाबाशी भी प्रदान किया, त्रिलोक के स्वागत कार्यक्रम में पुरुषों के साथ-साथ दो हजार से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी रही, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के 4 दर्जन से ज्यादा सरपंच,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख ,युवा सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे, एक माह के अंतर्गत त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री एवं अन्य नेताओं का ऐतिहासिक स्वागत किया है,
[6/7, 7:14 PM] मुकेश तिवारी: https://youtu.be/mLK_fLoTLLg

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने