Sunami Media News

सुनामी छत्तीसगढ़ । सुधार के अभाव में सैकड़ों हैंडपंप बंद

सुनामी छत्तीसगढ़ । सुधार के अभाव में सैकड़ों हैंडपंप बंद*

रीवा__मऊगंज नि प्र 14 मई

बीते दिन जिला कलेक्टर द्वारा टीम गठित कर पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन जारी की गई मऊगंज विकासखंड अंतर्गत दर्जनों ग्राम पंचायतों मे सैकड़ों हैंडपंप मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं ग्रामीणों द्वारा कई बार हैंड पंप सुधारने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को सूचना दी गई किंतु विभाग द्वारा हैंडपंप सुधार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया जबकि भीषण गर्मी में जलस्तर गिरने से ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की एक बड़ी समस्या है इस दिशा में सरकार व जिला कलेक्टर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहा हैं किंतु विभागीय कर्मचारियों की वजह से हैंडपंप में सुधार की स्थिति नहीं देखी जा रही है कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी शिकायत की है किंतु विभाग द्वारा कोई सुधार नहीं किया जा रहा है ग्राम पंचायत भाठीसेंगर सरपंच परवेज भारती जनपद सदस्य अयोग्य से नरेंद्र तिवारी पकरा से रवि पांडे बरहटा से मृत्युंजय चतुर्वेदी मुदरिया से मुद्रिका चतुर्वेदी ढढ़नी से आशुतोष तिवारी हेड़वार से अनिल पांडे द्वारा कई बार पीएचई एसडीओ को को सूचना दी गई पर अब तक कोई सुधार नहीं हो सका दर्जनों ग्राम पंचायतों में सैकड़ों हैंडपंप सुधार के अभाव में खराब हो चुके हैं जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या बनी हुई है

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने