Sunami Media News

ईडी की कार्यवाही के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल ने फूंका पी एम नरेंद्र मोदी एवं ईडी का पुतला

ईडी की कार्यवाही के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल ने फूंका पी एम नरेंद्र मोदी एवं ईडी का पुतला
कसडोल। केन्द्र सरकार पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल द्वारा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के प्रभाव को शिथिल करने एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरूपयोग करने का आरोप कांग्रेस के नेताओं ने लगाया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग बेबुनियाद साजिशों में फ़साने के लिए कर रही है तथा कांग्रेसियों को परेशान कर घटिया मानसिकता का परिचय दिया जा रहा है।

इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू के निर्देशन पर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा ईडी के माध्यम से कांग्रेस के नेताओ को डराने धमकाने एवं छापे के विरोध में कसडोल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कसडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा,मंडी अध्यक्ष महेश शर्मा,कसडोल सहकारी समिति अध्यक्ष राजेश साहू,पार्षद खिलावन डहरिया,मोहरसाय चेलक,प्रदेश युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विमल अजय ,लक्ष्मी साहू, सेवती कैवर्त,विद्या साहू,चंद्रिका साहू, अमृत साहू,परस जायसवाल, बुटी साहू,मुरारी धीवर,श्रवण साहू, ईश्वर यादव,अशोक पटेल, सुयश सोमू तिवारी,अरविंद साहू,गोविंद मिश्रा, तरुण पड़वार, विकास यादव, चंदन जायसवाल, शिव साहू,दिलेश्वर कैवर्त्य,शोभा बारले,जुगुत पटेल, विनोद कैवर्त्य,राहुल घृतलहरे, दयालु कैवर्त, विकास चौहान,अज्जु मानिकपुरी,साहिल सोनी,हिमांशु जायसवाल,शिवा राव,आर्य राजपूत,चंदू साहू,आशु साहू,मनीष कैवर्त्य, विकास ठाकरे,हेमंत साहू,निखिल कन्नौजे,गौरव चौहान,मुकेश साहू, एवं समस्त कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने