Sunami Media News

निर्दोष पत्रकार का नाम एफ आई आर में दर्ज होने से पत्रकारों में रोष....तीन दिवस के भीतर एफ आई आर से नाम नहीं हटाये जाने पर दी गई उग्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी...

निर्दोष पत्रकार का नाम एफ आई आर में दर्ज होने से पत्रकारों में रोष....
तीन दिवस के भीतर एफ आई आर से नाम नहीं हटाये जाने पर दी गई उग्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी...
कसडोल । एक ओर सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की बात कर रही है और वही कोर्ट भी पत्रकार को भीड़ का हिस्सा नहीं मानती लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बेगुनाह पत्रकार को आरोपी बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई कसडोल के द्वारा पुलिस की दमनकारी कार्रवाई के विरुद्ध धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है और आगामी तीन दिनों के भीतर निर्दोष पत्रकार विजय साहू का नाम एफआई आर से नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
विदित हो कि गत 23 नवंबर 2022 को जनपद पंचायत कसडोल के अध्यक्ष का उप चुनाव के दौरान दो विपक्षी पार्टियों के बीच मारपीट हुआ था जिसमें कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसी विवाद में पत्रकार विजय साहू का नाम एफ आई आर में जोड़ दिया गया है। जबकि घटना के समय घटना स्थल पर विजय साहू उपस्थित नहीं था। इसलिए विजय साहू को गिरफ्तार न किया जाए और उनका नाम एफआई आर से हटाने के लिए कसडोल पत्रकार संघ ने पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजर दीपक झा को 24 नवंबर को आवेदन दिया है जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सम्पूर्ण घटना की बारीकी से अध्ययन करने के पश्चात विजय साहू का नाम हटाने का आश्वासन दिया था। विजय साहू को गिरफ्तार तो नहीं किया है इसी बीच तत्कालीन थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ठाकुर का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने पर विजय साहू का नाम एफआईआर से नहीं कट पाया, इसलिए कसडोल पत्रकार संघ पदस्थ थाना प्रभारी के सी दास से संपर्क कर विजय साहू का नाम एफआईआर से हटाने के लिए निवेदन किया गया था, किंतु कसडोल थाना में पदस्थ  थाना प्रभारी द्वारा उनका नाम एफआई आर से आज तक नही हटाया गया है जिससे पत्रकार विजय साहू मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। साथ ही निर्दोष पत्रकार का नाम एफआई आर में दर्ज होने के कारण कसडोल पत्रकार संघ के सभी सदस्य अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

एक तरफ सरकार पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए नए कानून बना रही है वही दूसरी ओर पुलिस के द्वारा निर्दोष पत्रकार का नाम एफआई आर में दर्ज कर पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है जिससे पत्रकार संघ कसडोल उद्वेलित हो कर इसका विरोध करने के लिए आंदोलन की रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया है और सोमवार को जिला के जिलाधीश रजत बंसल एवम् भूपेंद्र अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल से भेंट कर विजय साहू का नाम एफआई आर से हटाने के लिए आवेदन किया है साथ ही पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवम थाना प्रभारी कसडोल से मिलने का प्रयास किया गया किंतु उक्त दोनों अधिकारी से भेंट मुलाकात नहीं होने के कारण आवेदन की कापी दिया गया है। जिसमे उल्लेखित है कि यदि तीन दिवस के अंदर निर्दोष पत्रकार विजय साहू का नाम एफ आई आर से नहीं हटाए जाने पर आगामी 14 अप्रैल को कसडोल पत्रकार संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने