Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

**


✍️(1)
4 मार्च को मऊगंज आएंगे मुख्यमंत्री 
विधायक के साथ प्रशासनिक अमले ने लिया जायजा*

मऊगंज । सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान4 मार्च को मऊगंज आएंगे। शुक्रवार को विधायक प्रदीप पटेल के साथ कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला 

पुलिस प्रमुख नवनीत भसीन, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर सौरभ सोमबड़े, मऊगंज एसडीएम एपी द्विवेदी, हनुमना एसडीएम ए के सिंह, मऊगंज तहसीलदार, एसडीओपी नवीन दुबे, थाना प्रभारी नागेंद्र यादव समेत पार्टी के पदाधिकारी
 मौजूद रहे।

 विधायक श्री पटेल एवं कलेक्टर, एसपी ने बराव रोड स्थित ला कालेज के ग्राउंड का जायजा लिया। बता दें कि सीएम की सभा के लिए इसी स्थान का चयन किया गया है। 

अधिकारियों ने बन रहे हेलीपैड समेत अन्य व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया।

✍️(2)

रीवा में स्थित कोलगढ़ी का 3.50 करोड़ में होगा जीर्णोद्धार, CM नें सतना में मंच से किया ऐलान.

 CM नें कहा, कोल जाति की परंपराएं, वेशभूषा और इतिहास को दर्शाने का किया जाएगा काम...

✍️(3)

मऊगंज*। विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि एक समय था जब घर में बेटी होती थी तो माता पिता के चेहरे लटक जाते थे, कई लोग कोख में ही बेटियों की हत्या करवा देते थे लेकिन जबसे सूबे में भाजपा की सरकार आई और सूबे के मुखिया

 शिवराज सिंह चौहान बने , उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना लागू कर बेटियों को बचाने का पुण्य काम किया। अब हालत यह है 

कि लोग बेटी के जन्म पर बारहों का कार्यक्रम करने लगे हैँ। शुक्रवार को  विकास यात्रा के दौरान उन्होंने उक्त बातें कहीं, विकास यात्रा चंदेह पंचायत से शुरू हुई जहाँ पुष्प वर्षा कर विधायक की अगवानी की गई। कार्यक्रमों की शुरुआत कन्या पूजन से हुई। विधायक ने सभी पंचायतों में वरिष्ठ नागरिकों का माला पहनाकर शाल श्री फल से सम्मानित किया।

✍️(4)
विकास यात्रा हरदिहाई, चौहना, खैरा नम्बर 3, धर्मपुरा, रमकुड़वा और देवरा पंहुची, प्रदीप पटेल ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि 

आजादी के बाद से 6 दशक तक इस पार्टी ने राज किया और गरीबों के लिए कोई योजना नहीं बनाई, उन्होंने कहा कि बघेली में कहावत है सूपा बोले तो बोले चलनी का बोले जिसमें छेद ही छेद हैं, कांग्रेस कुछ करती नहीं और भाजपा जनकल्याण और विकास करती है 

तो करने नहीं देते। विधायक ने कहा केंद्र और प्रदेश की सरकार आवास बनवा रही, गरीबों को सिलेंडर दे रही, सड़कों का जाल बिछाया, लाडली बहना योजना में हर महिला को हर माह अब एक हजार रुपये मिलेंगे। 

✍️(5)


       युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई मध्यप्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी उद्यम क्रान्ति 

योजना के क्रियान्वयन में वर्ष 2022-23 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मऊगंज अग्रणी रहा है इस उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मऊगंज के शाखा प्रबन्धक कुमार सुमन को रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान 

जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है शाखा प्रबन्धक श्री सुमन को यह प्रशस्ति पत्र मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं रीवा जिले के विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इस दौरान रीवा जिले के कलेक्टर 

मनोज पुष्प ने श्री सुमन के द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा है कि शाखा प्रबंधक कुमार सुमन ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सराहनीय कार्य किया

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने