Sunami Media News

निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश और फरार वारंटियों की अभियान चलाकर की गई तस्दीक एवं कार्यवाही


*208 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार*

*होली पर्व को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की वृहद स्तर पर धर पकड़ अभियान चलाया गया*

*3 दिवस तक धर पकड़ अभियान जारी रहा*

*जिले के 17 थाने व 03 चौकियों से लगभग 100 से अधिक पुलिस कर्मचारी 03 दिनो तक अभियान में शामील रहे*

*हत्या का प्रयास, बलात्कार, छेड़छाड़, मोबाइल फोन के जरिए अश्लीलता फैलाने जैसे गंभीर अपराध के अलावा मारपीट, आबकारी एवं चेक बाउंस के प्रकरण में लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार*

*कुछ आरोपियों के एक से अधिक वारंट लंबित थे मणिशंकर सोनी नाम के आरोपी के 4 स्थाई वारंट लम्बित थे*

*लंबित वारंट के अलावा जिले के गुंडा व निगरानी बदमाश की भी थाने में हाजिरी लगवाई गई*

*बदमाशो को अपराध नहीं करने हेतु सख्त चेतावनी दी गई साथ गंभीर किस्म के बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया*

*जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत रखने हेतु आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे*

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में आपराधिक  गतिविधियों पर अंकुश लगाने सभी थाना में कार्यवाही की गई है

शरीर संबंधी अपराध करने वाले जो लगातार मार पीट, लड़ाई झगड़ा आदि अपराध करते रहते हैं, उनकी गुंडा बदमाश फाइल में नाम जोड़ी गई है। गुंडा बदमाश की वर्तमान के दोस्त साथी, जीविका का साधन, घूमने का क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया गया तथा संदिग्ध पाए जाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई है।

बार बार चोरी तथा नकबजनी करने वाले अपराधियों का नाम निगरानी बदमाश लिस्ट में लाया गया और चेक किया गया जो व्यक्ति संदिग्ध पाए गए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है

पिछले 3 दिनों में अभियान चलाकर कुल 185 गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश को चेक कर कार्यवाही किया गया है।

पिछले 3 दिनों में अभियान चलाकर माननीय न्यायालय द्वारा जारी किए गए 133 गिरफ्तारी वारंट और 75 स्थाई गिरफ्तारी वारंट जो काफी समय से फरार चल रहे थे, ऐसे अपराधियों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है अभियान के दौरान बिलासपुर के सभी थानों में कुल 208 गिरफ्तारी और स्थाई वारंट तामील किए गए हैं।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने