Sunami Media News

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में पी डी एस भवन के निर्माण पर ग्रामीणों ने की रोक लगाने की मांग......कसडोल विधायकएवं संसदीय सचिव ने जानबूझकर की है भूमि पूजन

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में पी डी एस भवन के निर्माण पर  ग्रामीणों ने की रोक लगाने की मांग

कसडोल विधायकएवं संसदीय सचिव ने जानबूझकर की है भूमि पूजन

कसडोल । ग्राम पंचायत बगार के लिए विगत दिनों कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने शासकीय उचित मूल्य दुकान का भवन निर्माण हेतु जनहित में भूमि पूजन की थी,जिसका ग्रामीण जनों ने भवन निर्माण स्थल को लेकर विरोध पर उतर आए हैं।ग्राम प्रबंधन समिति की अगुवाई में ग्राम पंचायत बगार के ग्रामीणों ने उक्त पी डी एस दुकान के भवन निर्माण पर तत्काल बंद कर अन्यत्र निर्माण कराए जाने की मांग कलेक्टर महोदय से की है। साथ ही मा. मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, मुख्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिलिपि भी प्रेषित की है।
           ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत बगार में माननीय कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव छ ग शासन द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2023 को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगार के परिसर में पी डी एस भवन हेतु भूमि पूजन किया गया है। जिससे ग्राम पंचायत बगार के प्रबुद्ध जनों को आपत्ति है और प्रबुद्ध जनों को ग्राम विकास पर आपत्ति नहीं है।और न हि हम लोगों के द्वारा कभी भी विकास कार्यों का विरोध किया गया है।चूंकि विद्यालय जो कि चारों तरफ से अहाता निर्माण से सुसज्जित है, जिससे ग्रामीण बच्चे विद्याध्ययन हेतु जाते हैं और यदि उसी विद्य5परिसर के अंदर पी डी एस भवन निर्माण किया जाता है तो विद्यार्थियों को शिक्षा अध्ययन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तथा शिक्षकों को भी शिक्षकीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि जिस पी डी एस भवन का निर्माण हो रहा है जिसका भूमि पूजन कसडोल विधानसभा के विधायक सुश्री शकुंतला साहू संसदीय सचिव छ ग शासन के द्वारा 17 जनवरी 2023 को किया गया वह भवन आम जनता से संबंधित है तथा आम जनता से संबंधित होने के कारण स्कूल परिसर के अन्दर लोगों का आना जाना लगा रहेगा, इससे विद्याध्ययन में बच्चो के ऊपर मानसिक दबाव बढ़ेगा।जिससे शिक्षा का स्तर बहुत कमजोर होने की संभावना है।उक्त भूमि पूजन का कार्यक्रम किसान मेला के समय किया गया है।ग्राम पंचायत बगार में पी डी एस भवन के लिए और भी जगह सुरक्षित है।जहां पर पी डी एस भवन बनवाया जा सकता है।बगार लोगों द्वारा स्कूल के ही आस पास के खाली जगह को कब्जा कर निजी स्वार्थ के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।उसके अतिरिक्त भी कई ऐसे जगह हैं जहां पी डी एस के लिए भवन बनवाया जा सकता है। ग्रामसभा के माध्यम से पी डी एस भवन के लिए पूर्व से ही जमीन चिन्हांकित किया जा चुका है।गौर करने वाली बात यह है कि कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने भी ध्यान दिए बगैर स्कूल परिसर के अंदर पी डी एस भवन हेतु आनन फानन में भूमि पूजनकर दी जिसका ग्रामीणों को  विद्यार्थियों के हित में विरोध करना पड़ रहा है।वास्तव में विद्यालय परिसर में अन्य भवन निर्माण कराया जाना कदापि सही प्रतीत नहीं होता है।इसलिए पी डी एस भवन का निर्माण कहीं और किया जाय।ऐसा होने से विद्यार्थी एवं ग्रामीण सभी को सुविधा होगी।अतःग्रामीणों की मांग को जायज ठहराया जा सकता है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने