Sunami Media News

सुनामी छत्तीसगढ़ । डरा धमका कर पैसे की मांग करने वाला फरार आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में

सुनामी छत्तीसगढ़ । डरा धमका कर पैसे की मांग करने वाला फरार आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में 

** आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश

नाम आरोपी:- 1. सुजय गुप्ता पिता अजय गुप्ता उम्र 25 साल साकिन अंजनी विहार चांटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.

विवरण::- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.06.2022 को प्रार्थी राजेन्द्र अग्रहरि ने सुजय गुप्ता के विरूद्ध उसकी पुत्री से डरा धमकाकर पैसे की मांग करते हुये 5000 रू लेने तथा 01 लाख रूपये की मांग करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 692 / 2022 धारा 384 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.),अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड कर गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की लगातार पता तलाश की जाकर आरोपी सुजय गुप्ता पिता अजय गुप्ता उम्र 25 साल साकिन अंजनी विहार चांटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

" " # उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह सउनि राजकुमार प्रसाद आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक सोनू पाल का विशेष योगदान रहा ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने