** शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने व जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाला आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे ** आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश
नाम आरोपीः- 1. राज कपूर श्रीवास पिता स्व. नारायण श्रीवास उम्र 35 साल साकिन अशोक नगर अटल आवास व्हाईट बिल्डिंग ब्लॉक के 2 मकान नंबर 13 थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.
विवरण:- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.12.2022 को प्रार्थिया कुमारी श्रीवास निवासी अशोक नगर अटल आवास ने अपने पुत्र राज कपूर श्रीवास के विरूद्ध शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1446 / 2022 धारा 327, 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड कर गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की लगातार पता तलाश की जाकर आरोपी राज कपूर श्रीवास पिता स्व. नारायण श्रीवास उम्र 35 साल साकिन अशोक नगर अटल आवास व्हाईट बिल्डिंग ब्लॉक के 2 मकान नंबर 13 थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना
प्रभारी फैजुल होदा शाह सउनि रमेश ध्रुव आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी पाल का विशेष योगदान रहा । अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक, सोनू