Sunami Media News

सड़क देखने रोज निकल रहे कलेक्टर ....कोटा में सड़कों की मरम्मत का लिया जायजा..


सड़क देखने रोज निकल रहे कलेक्टर ....कोटा में सड़कों की मरम्मत का लिया जायजा..



बिलासपुर । सड़क की मरम्मत एवं सुधार कार्यों का स्थल निरीक्षण के क्रम में जिला कलेक्टर  सौरभकुमार ने आज कोटा विकासखण्ड की सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने कोटा सिटी लिंक रोड में पैच मरम्मत के काम का निरीक्षण किया। लगभग दो किलोमीटर में मरम्मत का कार्य मंगलवार को शुरू हुआ था जो कि आज पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर संतुष्टि प्रकट की। उन्होंने सड़क पर कुछ दूरी चलकर यह देखा कि कौन सी मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़क की थिकनेस कितनी है। उन्होंने ठेकेदार से पूछा कि इमल्सन क्यों डाला जाता है। नवागत एसडीओ लोक निर्माण श्री अहमद दानिश ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार तेज गति से सड़कों के सुधार कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो किलोमीटर लम्बाई की आमने पहुंचमार्ग में सुधार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गुरूवार से कोटा लोरमी पण्डरिया मार्ग पर मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि सुधार तो हो लेकिन गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाये। उन्होंने सड़क का उपयोग करने वाले कुछ ग्रामीणों से चर्चा भी की। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर एवं ठेकेदार भी उपस्थित थे।

--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने