Sunami Media News

सुनामी@बिलासपुर । कहते हैं कि प्यार अंधा होता है जब प्यार परवान चढ़ता है तो इंसान किस कदर अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर लेता है.....

बिलासपुर । कहते हैं कि प्यार अंधा होता है जब प्यार परवान चढ़ता है तो इंसान किस कदर अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर लेता है यह कह पाना मुश्किल होता है

 ऐसा ही एक वाक्य देखने को मिला बिलासपुर के रतनपुर क्षेत्र में जी हां हम बात कर रहे हैं बिलासपुर के रतनपुर क्षेत्र के पोंड़ी के जंगल में मिले दो फांसी में लटके शव की  बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हृदय विदारक घटना सामने आई है जाएं एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के निवासी थे। रतनपुर पुलिस ने रात के समय जंगल में 5 घंटों की मशक्कत के बाद लाशों को बरामद किया है। प्रेमी युगल घर से भाग गए थे, लेकिन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज होने की वजह से दोनों डर गए और रतनपुर-पोड़ी के जंगल में एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि लड़की और लड़के के परिजन इस प्रेम कहानी के खिलाफ थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

थाना प्रभारी यूएन शांत साहू ने बताया कि शुक्रवार की शाम रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि पोड़ी गांव के मनचंदा जंगल में पेड़ पर युवक-युवती की लाश फंदे पर लटकी है। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जंगल में अंधेरा होने के कारण करीब 5 घंटे पुलिस टीम को पेड़ पर लटकी लाशों को खोजने में समय लग गया। पुलिस ने आसपास के गांव और ग्रामीणों से बातचीत की, ताकि मृतकों की पहचान हो सके, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। घटनास्थल से पर एक बाइक खड़ी थी, जिससे पता चला कि युवक का नाम बादल था। वह गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही का निवासी था। वहीं मृतका नाबालिक थी। वह पेंड्रा से युवक से साथ बाइक पर आई थी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

टीआई ने बताया कि युवक-युवती के बारे जानकारी खंगालने पर पता चला कि दोनों प्रेमी युगल थे। नाबालिक लड़की की मिसिंग रिपोर्ट उसके परिजनों ने पेंड्रा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस की मानें तो पुलिस को ऐसी आशंका है कि दोनों भागने के प्रयास में थे, लेकिन उन्हें पुलिस थाने में रिपोर्ट होने की भनक लग गई, जिसके चलते डर के कारण दोनों ने जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम किया है। परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने