Sunami Media News

वन विकास निगम के अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है स्थानीय निवासी....सड़क मरम्मत नहीं होने से आवागमन में रही परेशानी.....मामला है रायतुम-रवान-बार नवापारा पहुँच मार्ग का......

वन विकास निगम के अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है स्थानीय निवासी....सड़क मरम्मत नहीं होने से आवागमन में रही परेशानी.....मामला है रायतुम-रवान-बार नवापारा पहुँच मार्ग का......
बलौदाबाजार। ज़िले के बारनवापारा परियोजना मंडल के अन्तर्गत परियोजना परिक्षेत्र रवान रेंज  वन विकास निगम मोहदा से रवान रायतूम मार्ग की दशा व दिशा अत्यंत ही दयनीय है । मोटरसाइकिल भी साईकिल के रफ्तार में चलते हैं ‌।क्योंकि सड़क की हालत बरसात में खराब हो गई है,और सड़क की चौड़ाई भी कम है।   यह मार्ग बारनवापारा अभ्यारण्य प्रवेश करने का प्रमूख मार्ग है ।  वन विकास निगम के अधिकारियों द्वारा कभी कभी मुरम का  छिड़काव करवा दिया जाता हैं  जबकि इस  मार्ग का चौड़ी करण करना अति आवश्यक है । इस संबंध में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी रवान  एक्का का कहना है कि चौड़ी करण के लिए हमारे पास कोई बजट नहीं है सिर्फ मुरम की छिड़काव कर सकते है । इसी तरह रवान व छतालडबरा मार्ग लंबाई 13 किलो मीटर बहुत खराब है   छतालडबरा गांव परियोजना परिक्षेत्र सिरपुर रेंज में आता है।    वन विकास निगम के अधिकारी हर वर्ष कुप कटाई कार्य कराते हैं कोई मिट्टी वाले काम नहीं कराते हैं  मजदूरों का भुगतान उनके खाते में भेजता है , रोड चौड़ी करण की मांग हेतु  ग्राम पंचायत रवान के सरपंच राजकुमार दीवान, उपसरपंच  प्रविण साहू,पुर्व उप सरपंच नारायण यादव , पुर्व पंच टिकेश्वर ठाकुर उर्फ गोलू, पंच मंगतू यादव ,अनूज पटेल , मिथलेश भोई , आदि ने रेंजर को ज्ञापन सौंपा एवं कलेक्टर बलौदा बाजार को ज्ञापन सौंपने की बात कही।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने