Sunami Media News

क्या हो अगर जब अपने अचानक दारू पीना बंद कर देंगे!

क्या हो अगर जब अपने अचानक दारू पीना बंद कर देंगे!


शराब को अचानक से छोड़ना आपके लिए बेहद नुकसान देह हो सकता है, लेकिन डॉक्टर के परामर्श पर इसको धीरे धीर काम करे।


शराब पीने से आपको काफी तरह की शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ये बात डॉक्टरों ने कई स्टडी में कही है, अब ऐसे में जो लोग शराब के बुरे प्रभाव के कारण इसे छोड़ देते है, उनके साथ क्या होता है।
आईए जानते है।

कई डॉक्टरों ने अपनी स्टडी में ये तक कहा है की हमारा शरीर पूरे दिन में केवल 3 ड्रिंक ही पचा पता है।
अब ऐसे में दारू पीने से आपको कुछ समय बाद किसी बड़ी बीमारी से जूझना पड़ सकता है।
अगर आपको दारू पीने की लत लगी हुई और आप इसे अचानक छोड़ रहे है तो ये आपके बॉडी मैकेनिज्म को बिगड़ सकती है, इसलिए सबसे पहले आपको डॉक्टर से परामर्श करना है।
अगर आप अचानक शराब छोड़ते है तो आपकी बॉडी में ये प्रभाव देखने को मिलेंगे।

•एंजिटी
• डिप्रेशन
• फोकस न कर पाना 
• थकान
• घबराहट
• चिडचिढ़पन
• कपकपी
• ठंड लगना

• ब्लड प्रेशर बढ़ना 
• भूख न लगना
• तेज पसीना आना
लेकिन अगर आपने शराब को छोड़ने की ठान ली है तो ये कुछ समय बाद आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। थोड़ा समय तो लगेगा लेकिन जब आप इन सभी चीजों से दूरी बना लेंगे तो आपको अपने अंदर बदलाव नजर आएंगे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने