Sunami Media News

साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*

*साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ* 

*विधायक एवं कलेक्टर हुए शामिल स्कूल परिसर में लगाये फलदार पौधे*

बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल ने ग्राम चांपा सैहा में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया। अंचल की समाजसेवी संस्था सेवासुगंधम सामाजिक जनकल्याण समिति ने बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम चांपा सैहा के हायर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने साइबर अपराध एवं सुरक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रहने की नसीहत दी तथा साइबर अपराध करने वाला गिरोह किस तरह भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाता हैं समझाया। कलेक्टर रजत बंसल ने छात्रों और उपस्थित ग्राम वासियों को आजकल हो रहे मोबाइल फ्रॉड की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम में संलिप्त लोग फर्जी कॉल कर बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं। उन्होंने समझाया कि फ़ोन पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी किसी के साथ साझा न करे। यही बात घर वालों को भी बताएं। विद्यालय के छात्र छात्राओं को उन्होंने कुछ अच्छा बनने के लक्ष्य के साथ पढ़ाई करने की समझाइश दी। इस मौके पर कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों ने शाला परिसर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सौजन्य से आयोजित फलदार पौधरोपण में भी हिस्सा लिया तथा आम,बिही, जामुन,सीताफल,नीबू  जैसे अनेक फलदार पौधे लगाए। इस अवसर पर सेवा निवृत्त प्राध्यापक एस एम पाध्ये, रायपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा,जिला पंचायत बलौदाबाजार सदस्य डॉ कुशल वर्मा,हिंदुस्तान पेट्रोलियम के क्षेत्रीय वाणिज्य प्रबंधक,जिला पेट्रोल पंप संघ के अध्यक्ष विपिन बिहारी वर्मा,एस डी एम बलौदाबाजार बजरंग दुबे  सहित नये गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने