बिलासपुर में एक किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कार्रवाई के बाद भी नशे के कारोबारी अपना काम कर रहे हैं। इसी तरह के एक कारोबारी को सिविल लाइन पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सिविल लाइन पुलिस को रविवार की शाम सूचना मिली कि एक युवक मगरपारा रोड में गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर मनीष रजक(19) निवासी सत्यम चौक को पकड़ लिया। पूछताछ में वह जवानों को गुमराह कर रहा था। गवाहों की मौजूदगी में जवानों ने उसकी तलाशी ली। उसके पास रखे थैले में गांजा मिला। पूछताछ में उसने बताया कि उसे कुछ लोग बेचने के लिए गांजा देकर जाते हैं। इसे वह शहर के अलग-अलग क्षेत्र में पुड़िया में बेचने वालों को देता है। रविवार की शाम भी वह ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने उससे शहर में गांजा बेचने वालों की जानकारी ली है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Tags
#political news #crime news #helth news
#political slogans। #Jubin nautiyal latest News
#political view
#Regional News
#sunamiindia
#sunamimpcgnews