अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में त्रिलोक श्रीवास सैकड़ों साथियों सहित हुए सम्मिलित,
बिलासपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नई दिल्ली में आयोजित महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में आयोजित विशाल कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय समन्वयक श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी जन सम्मिलित हुए और वरिष्ठ नेताओं के साथ भेंट किया इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ प्रमुख कांग्रेस जनों में पंडित नवल किशोर शर्मा मनोज श्रीवास महेश मिश्रा राम लखन जायसवाल कृष्णा श्रीवास राजेश सिंह राहुल गोरख पंडित जितेंद्र शर्मा चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव पवन सिंह ठाकुर रवि बघेल राधेश्याम तंबोली दीपक कश्यप मनोज मुंडा पवन वर्मा मोनू साहू साख अंदर वे पार्थ पोर्ते दादूराम लश्कर गणेश वर्मा मोहसिन खान राहुल सिंह सही सैकड़ों जन उपस्थित थे
Tags
#political news #crime news #helth news
#political slogans। #Jubin nautiyal latest News
#political view
#Regional News
#sunamiindia
#sunamimpcgnews