Sunami Media News

बिलासपुर । कलेक्टर ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षाकहा गोठानों में हो व्यवस्थित गोबर खरीदी।


कलेक्टर ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षा
कहा गोठानों में हो व्यवस्थित गोबर खरीदी।

नोडल अधिकारी पूरी सतर्कता से करें जिम्मेदारी का निर्वहन

बिलासपुर 02 सितम्बर 2022/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत जिले के गोठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने गोठानों में वर्मी खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि हर गोठान में गोबर की खरीदी होनी चाहिए और हर टांके में वर्मी खाद का निर्माण होना चाहिए। गोधन न्याय योजना की जमीनी स्तर पर प्रगति जानने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को कलेक्टर ने सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सतर्कता से करें। 
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयेाजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गोबर खरीदी को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जितने भी गोठान संचालित हो रहे है, वहां छाया, चारा, पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। उन्होंने जिले के गोठानों में व्यवस्थित गोबर खरीदी करवाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारियों को गोबर खरीदी की लगातार निगरानी करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने वर्तमान प्रगति को नकाफी बताते हुए असंतोष व्यक्त किया। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजीकृत गोबर विक्रेताओं से ही गोबर खरीदी की जाए। गोबर विक्रेताओं द्वारा विक्रय किए गए गोबर का समय-समय पर भौतिक सत्यापन हो। निर्मित वर्मी टांकों में गोबर भराई की प्रगति, स्व सहायता समूहों के माध्यम से खाद उत्पादन कार्य की प्रगति, उच्च गुणवत्ता युक्त खाद का उत्पादन एवं पैकेजिंग, गोबर खरीदी एवं खाद उत्पादन की जीएनवाय एप में एंट्री, क्यूआर कोड पर्ची के माध्यम से खाद विक्रय एवं उठाव की प्रगति एवं मल्टी एक्टिविटी अंतर्गत गोठानों में कराये जा रहे कार्य जैसे अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुुत करने कहा गया। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 317 गोठानों में गोबर खरीदी की जा रही है, जिनमें 301 ग्रामीण गोठान हैै एवं 16 शहरी गोठान है। अब तक 2 लाख 27 हजार 317 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। कलेक्टर ने गोबर खरीदी की रोजाना एंट्री पोर्टल में करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को सी मार्ट के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन, कृषि विभाग के अधिकारी सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे। 

--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने