रीवा । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय मऊगंज श्री नवीन दुबे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या, थाना प्रभारी लौर के.पी. त्रिपाठी को मिली बड़ी सफलता*,अवैध नशा कारोबारी एवं 25 हजार का ईनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अवैध नशा कारोबारी दिनेश साकेत उर्फ ददोल साकेत पिता रघुनाथ साकेत उम्र 45 वर्ष निवासी बहेरी नानकर थाना मऊगंज जिला रीवा के द्वारा काफी समय से नशा के कारोबार में संलिप्त होने एवं थाना मऊगंज, थाना लौर के कई प्रकरणो मे फरार था पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आरोपी ददोल साकेत की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग प्रकरणो मे 25 हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया था, आरोपी के विरुद्ध थाना मऊगंज, नईगढी एवं लौर मे कई अपराध पंजीबद्ध है। एसडीओपी महोदय मऊगंज नवीन दुबे के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या एवं थाना प्रभारी लौर के.पी. त्रिपाठी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमो का गठन कर लगातार आरोपी की पतासाजी कराया गया। दिनांक 01.09.2022 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी दिनेश उर्फ दलोल साकेत अपने घर मे रखे दुकान में अवैध कोरेक्स बिक्री कर रहा है जो गठित टीम के द्वारा आरोपी के दुकान मे दबिश दी गयी जो आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस स्टाप के द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया आरोपी के दुकान की तलाशी ली गयी तो एक हरे सफेद रंग की बोरी मे 100 सीसी आनरेक्स कफ सिरफ कीमती 15000 रुपये एवं एक सफेद कलर के झोले में 40 सीसी ESKUF कफ सिरफ कीमती 5610 रुपये मिला जिससे नशीली कफ सीरफ बेचने के सम्बन्ध मे लायसेन्स चाहा गया जो नही होना बताया एवं आरोपी ददोल साकेत से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेख किया गया
*गिरफ्तार आरोपी का नाम -*
1.दिनेश उर्फ ददोल साकेत पिता रघुनाथ साकेत उम्र 45 वर्ष निवासी बहेरी नानकर थाना मऊगंज जिला रीवा (म.प्र.)
*जप्त मसरुका-* 140 सीसी अवैध नशीली कफ सिरफ कुल कीमती 20610 रुपये महत्वपूर्ण
*महत्वपूर्ण भूमिका-* थाना प्रभारी लौर निरीक्षक के. पी. त्रिपाठी उनकी टीम सउनि रमएश भारती स.उ.नि राम प्रताप, प्रआर 986 राजाराम सोनी आर अरविन्द बेनल, थाना प्रभारी मऊगंज निरीक्षक श्वेता मौर्या, उपनिरी. कमल सिंह वरकडे, उपनिरी. एल.बी. सिंह, उनि विकास सिंगौर, सउनि सतेन्द्र सिंह सउनि नारेन्द्र मिश्रा, सउनी जगदम्बा पाण्डेय, प्रआर. 275 राजेन्द्र सिंह, आरक्षक अवनीश पाण्डेय, जीवन मोबिया, वीरेन्द्र शुक्ला, पवन मेड़ा, धीरज मिश्रा, निलेश सिंह, अरविन्द मेहरा, धर्मराज प्रजापति, धर्मराज सिंह, आशुतोष मिश्रा, लखन पटेल की अहम भूमिका रही।