Sunami Media News

शाम की सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पांच बड़ी खबरें👇.

शाम की सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पांच बड़ी खबरें👇.


✍️(1)
*रीवा* *मनिकवार चौकी का हुआ लोकार्पण  विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एडीजी वेंकटेश्वर राव डीआईजी मिथलेश शुक्ला पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित आला अधिकारी मौजूद*।

✍️(2)
*पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय मऊगंज श्री नवीन दुबे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या, थाना प्रभारी लौर के.पी. त्रिपाठी को मिली बड़ी सफलता*,*अवैध नशा कारोबारी एवं 25 हजार का ईनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार*।

✍️(3)

*रीवा नकली दूध बिक्री की शिकायत के बाद खाद विभाग में दूध डेयरी में की छापामार कार्यवाही*।
*दूध सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के लिए गए सैंपल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही थी दुकान*।

*हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट दो चोरी करने वाले व्यक्ति 24 घंटे के अंदर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

✍️(4)

*रीवा, संतान सप्तमी का दिव्य ब्रत आज, माताओं ने अपनी संतानों के लिए रखा ब्रत की पूजा अर्चना*
*दोपहर को चंदन, अक्षत, धूप, दीप, नैवेध, सुपारी, नारियल से शिव-पार्वती की हुई पूजा*

✍️(5)                                

*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत उधौपुरवा का ग्राम पंचायत की योजनाओं को रोजगार सहायक द्वारा कागज के पन्नों में वहीं जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी जांच कमेटी तो बैठाई जाती है  लेकिन जांच कमेटी  केबल कागज के पन्नों तक रहती है सीमित वही मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ऊधौपुरबा में ग्राम पंचायत की आम जनता कर रही है आवाज बुलंद और अपने शब्दों में कह रही है कि हमारी ग्राम पंचायत में जो भी योजनाएं हैं वह सारी योजनाएं कागज के पन्नों में लिखा गया है जिससे हमारे गांव का विकास के नाम पर विनाश किया गया है वही जब ग्राम वासियों से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो ग्राम वासियों द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन शिकायत केवल निराधार रह जाती है और आम जनता के हाथ में कुछ मिलता नहीं है जिससे आम जनता थक चुकी है वास्तव में मऊगंज के अंतर्गत ऊधौपुरबा ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के मनमानी रवैया के वजह से ग्राम पंचायत की आम जनता त्रस्त है*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने