Sunami Media News

छत्तीसगढ़ में अब तक 1009.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर, 31 अगस्त 2022

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1009.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 31 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1951.4 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 452.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 721.2 मिमी, बलरामपुर में 682.5 मिमी, जशपुर में 738.1 मिमी, कोरिया में 678.6 मिमी, रायपुर में 758.8 मिमी, बलौदाबाजार में 1004.0 मिमी, गरियाबंद में 1059.9 मिमी, महासमुंद में 1026.1 मिमी, धमतरी में 1081.3 मिमी, बिलासपुर में 1183.9 मिमी, मुंगेली में 1110.6 मिमी, रायगढ़ में 964.1 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1156.6 मिमी, कोरबा में 907.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 852.2 मिमी, दुर्ग में 856.5 मिमी, कबीरधाम में 943.3 मिमी, राजनांदगांव में 990.7 मिमी, बालोद में 1093.8 मिमी, बेमेतरा में 613.2 मिमी, बस्तर में 1418.7 मिमी, कोण्डागांव में 1114.9 मिमी, कांकेर में 1314.8 मिमी, नारायणपुर में 1158.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 1417.6 मिमी और सुकमा में 1021.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।


Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने