Sunami Media News

बिलासपुर जकात फाउंडेशन ने गरीब और कमजोर तबके के छात्रों की शिक्षा के लिए बढ़ाया मदद के हाथ...

बिलासपुर जकात फाउंडेशन ने गरीब और कमजोर तबके के छात्रों की शिक्षा के लिए बढ़ाया मदद के हाथ...

स्कूलों को बच्चों की पढ़ाई के लिए दिया गया स्कॉलरशिप चेक,प्रतिभावानों का किया गया सम्मान..

बिलासपुर।  बिलासपुर जकात फाउंडेशन बिलासपुर संभाग के मुस्लिम बच्चों जिनकी माली हालत कमजोर है ऐसे बच्चों को हर वर्ष छात्रवृत्ति देकर उनकी पढ़ाई पूर्ण कराने का कार्य करती है । दिनांक 27 9.2025 शनिवार को बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में हर साल की तरह इस साल भी जकात फाउंडेशन का भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें बिलासपुर शहर के उन बच्चों को जो गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई पूर्ण नहीं कर पाते हैं,
पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं या फिर स्कूल की अधिक फीस देने में सक्षम नहीं है ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को निशान ए बिलासपुर का सम्मान देकर सम्मानित किया गया।  प्रोग्राम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के. ऐ .अंसारी द्वारा की गई जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आईपीएस ऑफिसर डिप्टी आई जी मोहम्मद साकिब साहब थे। विशेष अतिथि एसईसीएल के डिप्टी जीएम साकिब मोहम्मद साहब,रेलवे के मोहम्मद हुसैन साहब लूतरा शरीफ कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अली साहब, डॉ मोहसिन सिद्दीकी व डॉक्टर फरहा खान मौजूद रहे।  प्रोग्राम के अध्यक्ष श्री अंसारी के द्वारा विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपलों को बच्चों की वार्षिक फीस का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर श्री अंसारी ने कहा कि इसी तरह से यदि समाज के बच्चों की पढ़ाई में मदद करते रहे तो अच्छे समाज का निर्माण होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद साकिब साहब ने  IIT,NEET,JEE,  कंपटीशन परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने समस्त बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर हाल में अपनी पढ़ाई जारी रखें यदि एक बार सफलता नहीं मिलती है तो और ज्यादा मेहनत कर तैयारी करें सफलता अवश्य मिलेगी निराश होने की कोई जरूरत नहीं है कड़ी मेहनत और लगन से हर मंजिल को पाया जा सकता है। हम कोशिश करेंगे कि पैसे के कारण किसी बच्चों की पढ़ाई ना रुके । साथ साथ मोहम्मद साकिब साहब ने बिलासपुर संभाग के अलग-अलग शिक्षा और सामाजिक सरोकारों से जुड़े  उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी शाल और स्मृति चिन्ह शान-ऐ-बिलासपूर देकर उनका सम्मान किया।
एसईसीएल के डिप्टी जी एम मोहम्मद साकिब हुसैन साहब ने 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त कर करने वाले बच्चों को भी स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की। रेलवे के मोहम्मद हुसैन साहब ने भी समस्त बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं बच्चों को लगन से पढ़ाई करने के लिए कुछ टिप्स बताएं । बिलासपुर जकात फाउंडेशन के सदर सरफराज खान साहब पाशा भाई ने अपने उद्बोधन में कहा जो बच्चे किसी कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दे रहे हैं उन बच्चों को पढ़ाई छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है हमारी कमेटी उनकी हर हाल में मदद करेगी और बच्चे अच्छे मुकाम में पहुंचकर देश और बिलासपुर शहर का नाम रोशन करेंगे। कमेटी के उपाध्यक्ष एम एन रिजवान ने कहाकि शिक्षा से ही हमारी  सामाजिक और रूहानी तरक्की हो सकती है। शिक्षा ही वह बुनियाद है जिससे हम अपने बच्चों का मुस्तकबिल संवार सकते हैं। कमेटी के सचिव आमिर खान साहब ने कहा कि बिलासपुर जकात फाउंडेशन लगभग पिछले 3 सालों में 300 बच्चों की पढ़ाई में मदद कर चुकी है और आने वाले वर्षों में और ज्यादा  से ज्यादा मदद किया जाएगा जिससे कि समाज का शहर का कोई भी पढ़ाई से महरूम ना हो। कमेटी के संरक्षक निसार खान साहब ने कमेटी का उत्साह वर्धन किया कमेटी के वित्त सचिव गौस मोहम्मद, मोहम्मद महफूज खान, शौकत अली,सैयद रज्जाक अली, रफीक साहब,यासीन कुरेशी,मोहम्मद इमरान,मोहम्मद मुकीम,मोहम्मद खालिद आदि ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफलता पूर्ण संपन्न किया।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने