Sunami Media News

नवरात्रि में त्रिलोक श्रीवास का बेलतरा के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों का दौरा,,

नवरात्रि में त्रिलोक श्रीवास का बेलतरा के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों का दौरा,,


(हजारों लोग स्वागत के लिए उमड़े)

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर प्रदेश एवं गुजरात, मार्गदर्शक - जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3, बिलासपुर ने नवरात्रि के छठवें दिवस बेलतरा विधानसभा के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने दुर्गा पंडाल एवं माता चौरा पहुंचकर मां दुर्गा का सहयोगियों सहित पूजन-अर्चन किया। जगह-जगह क्षेत्र के हजारों लोगों ने उनका एवं सहयोगियों का पुष्पहार, आतिशबाजी, माता की चुनरी पहना कर भव्य स्वागत किया।

त्रिलोक श्रीवास ने आज गतोरी, जलसो, भूरीभाठी, बनियाडीह, रबनधपारा, पोसरा, धुरीपारा, खपराखोल, बैमा, नगोई, हरदीडीह, ऊरायहाँपारा, ढबहीपारा, परसही, ऊरतुम, मटीयारी, मोहरा, सेलर, खैरा ल, फरहदा, लगरा आदि ग्रामों का भ्रमण किया।

इस दौरे में उनके साथ त्रिलोक सेवा के मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, दिनेश कश्यप, कौशल श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, पवन सिंह, आशीष वर्ग, मुकेश खरे, विकास लश्कर, कान्हा सूर्यवंशी, दादूराम, मुन्ना, वीरेंद्र पटेल, धीरेंद्र गढ़वाल सरपंच, सत्येंद्र गढ़ेवाल सरपंच, सरिता चौहान, ओम भार्गव, राजाराम धुरी, जितेंद्र कमलेश सरपंच, ललित, राजेश, विकास, आकाश पांडेय, डेविड बनर्जी, हृदयेश कश्यप, आनंद पटेल, हेमलाल यादव, कृष्ण यादव, नारायण टैगोर, लोकप्रकाश दिवाकर, सुरेश लासकर, राजेश यादव, रामप्रसाद यादव, वीरेंद्र गंधर्व, दादू शिकारी, अंजनी जायसवाल, हितेश केवट सरपंच, कामेस साहू, सरिता धुरी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने