Sunami Media News

शमी के पेड़ में प्रगट हो गए थे भगवान गणेश, एक साल के अंदर पूरी करते हैं मन्नत!

Sunami Media News :  

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में गणपति की एक अनोखी प्रतिमा है. यह प्रतिमा इसलिए खास है क्योंकि ये एक पेड़ में उभर आई है. महाजनापेठ क्षेत्र स्थित भगवान शमी गणेश मंदिर की कहानी हैरान करने वाली है. क्षेत्र के आशीष भगत का कहना है कि 30 वर्ष पहले शमी के पेड़ से भगवान गणेश जी प्रकट हो गए. तभी से इनका नाम शमी गणेश पड़ा गया. यहां पर आज भी भक्त दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं.

एक साल में पूरी होती है मन्नत
मन्नत मांगते हैं. मन्नत पूरी होने पर मंदिर में घंटियां चढ़ाई जाती हैं. ऐसा देखा गया है कि यहां मन्नत मांगने के 1 साल के अंदर वो पूरी हो जाती है. गणेश चतुर्थी के 10 दिन तक यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. क्षेत्र के राजा इंगले और आशीष भगत ने दावा किया कि 30 साल पहले की घटना है. यहां एक शमी पेड़ है. उस पर भगवान श्री गणेश प्रकट हो गए. जब भक्त वहां देखने के लिए गए तो वहां पर भगवान गणेश का आकार दिखने लगा. भक्तों ने इस मंदिर का नाम शमी गणेश रख दिया. धीरे-धीरे यहां पर लोगों की संख्या बढ़ती गई. आज एक अच्छा सा मंदिर बन गया है. यहां पर दूर-दूर से भक्त दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं.
गणेश स्थापना और गणेश चतुर्थी पर आयोजन 
भक्तों ने बताया, शमी गणेश मंदिर पर गणेश चतुर्थी के 10 दिन तक यहां पर दूर-दूर से भक्त दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं. संतान प्राप्ति, शादी-विवाह, व्यापार-नौकरी के लिए मन्नतें भी मांगते हैं. जिस भी भक्त की मन्नत पूरी होती है, वह इस मंदिर पर घंटी चढ़ाते हैं. इस पेड़ के नाम से ही भगवान गणेश का नाम रख दिया गया है शमी गणेश. 30 सालों में इस मंदिर के भक्त अब दूर-दूर तक हो गए हैं, जो यहां आए दिन आते रहते हैं.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने