Sunami Media News

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ40 डेवलपर्स 300 से अधिक प्रोजेक्ट्स के साथ एक्सपो में कर रहे हिस्सेदारी

📰 सुनामी मीडिया न्यूज़ रिपोर्ट

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ
40 डेवलपर्स 300 से अधिक प्रोजेक्ट्स के साथ एक्सपो में कर रहे हिस्सेदारी

बिलासपुर, 22 अगस्त 2025।
राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न डेवलपर्स द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का भ्रमण भी किया। क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय एक्सपो 22 से 24 अगस्त तक चलेगा। इसमें 40 डेवलपर्स 300 से अधिक प्रोजेक्ट्स के साथ भाग ले रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा और महापौर मीनल चौबे भी शामिल हुईं।

शुभारंभ अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में रायपुर की दशा और दिशा में भारी बदलाव आया है। रायपुर अब वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में उभर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष को सरकार अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। इस दौरान अधोसंरचना विकास के कई अहम कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार निवेश आकर्षित करने के प्रयास कर रहे हैं। राज्य की नई औद्योगिक नीति राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए प्रेरित कर रही है।

एक्सपो की सराहना करते हुए अरुण साव ने कहा कि यहां एक ही छत के नीचे परिवारों की जरूरतों के अनुसार प्रापर्टी उपलब्ध हैं। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए बैंकिंग पार्टनर और रेरा की टीम भी मौजूद है।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन लोगों को उनकी जरूरतों के अनुसार आवास उपलब्ध कराने में सहायक है। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर की बड़ी समस्या अवैध प्लॉटिंग और निर्माण है, ऐसे में यह एक्सपो लोगों को रेरा अप्रूव्ड वैध प्रापर्टी उपलब्ध कराने का बेहतर प्लेटफॉर्म है।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी ने कहा कि इस एक्सपो में राज्य का भविष्य नजर आता है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की तस्वीर तेजी से बदलेगी। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए रेरा और बैंकिंग पार्टनर्स को भी शामिल किया गया है। क्रेडाई के सचिव अभिषेक बछावल ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता व विकास कार्यों की सराहना करते हुए अवैध प्लॉटिंग पर की जा रही कार्रवाई की तारीफ की। उन्होंने विधायक पुरंदर मिश्रा के अनुरोध पर 51 गरीब कन्याओं के विवाह में क्रेडाई की सहभागिता की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में क्रेडाई छत्तीसगढ़ के संजय रहेजा, मृणाल गोलछा, नवनीत अग्रवाल, निखिल भगत, विजय नत्थानी, अमरजीत गांधी, संजना बघेल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

👉 रिपोर्ट: सुनामी मीडिया

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने