Sunami Media News

Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup: खुल्लम-खुल्ला किस करते पकड़े गए थे तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा, 3 साल में ही हो गया ब्रेकअप!

TaTmannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. उन्होंने दोस्त की तरह रहने का फैसला लिया है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे की फोटोज हटा दी हैं. हालांकि, तमन्ना और विजय ने इन खबरों पर ऑफिशियल रिएक्ट नहीं किया है. 

तमन्ना भाटिया और विज वर्मा बहुत पॉपुलर कपल थे. उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशयल कर दिया था.




लिप लॉक का वीडियो हुआ वायरल

दिसंबर 2022 में दोनों के अफेयर की खबरें शुरू हुई. गोवा की पार्टी से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दोनों खुल्लम खुल्ला लिपलॉक करते नजर आए थे. सोशल मीडिया पर उनके इस किस वाले वीडियो की काफी चर्चा थी. उस दौरान दोनों वेब लस्ट स्टोरीज में काम कर रहे थे.

दोनों को साथ में कई बार स्पॉट भी किया गया. विजय वर्मा तमन्ना भाटिया के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी पहुंचे थे. इसके बाद वो एक इवेंट में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे. 


वैलेंटाइन डे पर जाने जान एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद से उनके अफेयर की खबरों को हवा मिली. 2023 में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में तमन्ना ने कहा था- 'हमने साथ में काम किया है. इस तरह की खबरें आती रहती हैं. सभी को लेकर सफाई देना जरुरी नहीं है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती.' हालांकि कुछ समय बाद तमन्ना ने इस रिश्ते को स्वीकार किया और कहा कि विजय मेरे हैप्पी स्पेस हैं.

बाद में विजय ने भी तमन्ना संग रिश्ते को स्वीकार किया था. विजय ने फर्स्ट डेट के बारे में बताया था. उन्होंने कहा- 'लस्ट स्टोरीज से शुरुआत हुई थी. लेकिन ये शूट के वक्त नहीं था कि हमने डेटिंग शुरू की. रैपअप पार्टी को लेकर बातचीत चल रही थी जो कभी हुई ही नहीं. फिर हमने एक रैपअप पार्टी की, उसमें 4 लोग ही थे. उस दिन मैंने उनसे कहा था कि मैं आपके साथ और घूमना चाहता हूं. समय बिताना चाहता हूं. फिर इसके बाद 20-25 दिन लगे फर्स्ट डेट को होने में.'

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने