Sunami Media News

ओपन जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किया गया ट्रैकशूट व कबड्डी किट वितरण,,

ओपन जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किया गया ट्रैकशूट व कबड्डी किट वितरण,,


बिलासपुर। 50 वी ओपन जूनियर कबड्डी (बालक /बालिका ) 2025 मे भाग लेने वाले जूनियर बालक कबड्डी खिलाड़ियों को कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर मे ट्रैकशूट व कबड्डी किट का वितरण किया गया इस संबंध मे जानकारी देते हुवे छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव ने बताया की 50 वी राष्ट्रीय ओपन जूनियर कबड्डी बालक व बालिका वर्ग का आयोजन 8 से 11 जनवरी 2025 तक देहरादून उत्तराखंड मे आयोजित किया जायेगा जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य की जूनियर बालक व बालिका टीम भाग लेगी जूनियर बालक वर्ग का 11 दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर मे किया गया था वही बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर खेलो इंडिया कबड्डी ट्रेनिंग सेंटर पेंड्रा मे किया गया था छत्तीसगढ़ की दोनों टीम सोमवार को पूरी उत्कल एक्सप्रेस से 2 बजे देहरादून के लिए रवाना  होंगी कबड्डी प्रशिक्षण शिविर मे खिलाड़ियों को खेल की बारीकीयों व स्कील कौशल सिखाया गया टीम मे अच्छे खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस कबड्डी प्रशिक्षण चिंगराजपारा बिलासपुर मे बालक  जूनियर कबड्डी खिलाड़ियों को ट्रैकशूट व कबड्डी किट का वितरण टीम मे - सुजीत सोनकर (कप्तान ), अजय मरावी, फूलचंद, खेमचंद पोरतें, अमनदीप मोर, दीपक कुमार, शिवम यादव, पप्पू ध्रुव, मुकेश यादव, भीमन कुमार धुर्व व दीपक जोशी शामिल है टीम के कोच रामकुमार टंडन व मैनेजर राकेश कश्यप टीम के साथ है खिलाड़ियों को किट वितरण बिलासपुर संभाग खेल अधिकारी जी डी गर्ग,जिला कबड्डी संघ बिलासपुर  कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष परते, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, नगर कबड्डी संघ अध्यक्ष,अवध राम चंद्राकर, सचिव जितेन्द्र सराफ, उपाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर सौरभ राय, के हाथो प्रदान किया गया इस दौरान जिला कबड्डी संघ बिलासपुर सदस्य कलेश्वर कश्यप, मायाराम जायसवाल  हरबंश कस्तूरीया ,एन आई एस कबड्डी कोच ओंमकार जायसवाल,महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन, गोलू कैवर्त ,श्यामु साहू आदि  उपस्थित थे और सभी ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीl

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने