Sunami Media News

शालेय शिक्षक संघ" जिला बिलासपुर का वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन

"शालेय शिक्षक संघ" जिला बिलासपुर का वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन


बिलासपुर  ( क्राइम रिपोर्टर सतीश यादव की रिपोर्ट)
शालेय  शिक्षक संघ जिला बिलासपुर का वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन माननीय विधायक (तखतपुर)श्री धर्मजीत सिंह के कर - कमलों के द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य पर माननीय विधायक श्री धर्मजीत सिंह के द्वारा शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया गया एवं शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सराहना किया गया एवं शिक्षा के क्षेत्र में सभी शिक्षकों के योगदानों को याद किया गया। 



शासकीय प्राथमिक शाला भिलौनी के प्रधान पाठक एवं शालेय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष श्री संजय  राजपूत जी के द्वारा यह बताया गया की प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी शालेय शिक्षक संघ का वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन किया गया है एवं शिक्षक संघ के उत्कृष्ट कार्यो का वर्णन किया गया इस संदर्भ में सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारी गण एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने