Sunami Media News

जिले में विकास या फिर विनाश या इंजीनियर साहब का खेल

REPORT BY SANJEET DWIVEDI, MAUGANJ
जिले में विकास या फिर विनाश या इंजीनियर साहब का खेल या ग्राम पंचायत की शिकायत प्रतिवेदन तक सीमित मऊगंज जिले में वरिष्ठ अधिकारी तो बैठे हैं लेकिन जनता की समस्या का नहीं दिख रहा निदान मऊगंज जिले में जमीन को लेकर अन्नदाता की समस्या का नहीं हो रहा समाधान अन्नदाता खसरा सुधार नामांकन एवं जमीन संबंधी रिकार्ड सुधार के लिए कई सालों तक फाइल चलती है तहसीलों में जबकि यह समस्या राजस्व विभाग के पटवारी हल्का द्वारा बिगड़ जाता है फिर अन्नदाता अपनी राशि खर्च कर तहसील का लगता है चक्कर वास्तव में राजस्व विभाग में पटवारी साहब एक महान काम अन्नदाताओं के साथ करते हैं जिससे अन्नदाता बेचारा कई सालों तक तहसीलों में फाइल लिए भटकता रहता है मऊगंज जिले जनपद पंचायत में पंचायतों में इंजीनियर साहब ऐसा खेल किए हैं की जनता को पता नहीं है कि ग्राम पंचायत में विकास स्थल पर हुआ नहीं इंजीनियर साहब यहां तक पंचायत में खेल किया गया है की सीसी जारी हो गई लेकिन सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिला मऊगंज जिले में एक सबसे बड़ा खुलासा वर्तमान सरपंच को ग्राम पंचायत की राशि मिली नहीं बल्कि पूर्व सरपंच के नाम से हो गया भुगतान जब जिला के अधिकारियों से इस बारे में चर्चा किया जाता है तो जिला के अधिकारी गोलमोल का जवाब देते नजर आए

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने