छत्तीसगढ़ की न्यायधनी बिलासपुर में वंदे भारत ई रिक्शा का शोरूम का शुभारंभ विगत दिनों हो चुका है साथ ही अब लोग वंदे भारत ई-रिक्शा को पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह ई रिक्शा बेहतरीन कलर कस्टमाइजेशन कलर कॉन्बिनेशन एवं स्टाइलिश मॉडल में है साथ ही फुल चार्जिंग में 120 किलोमीटर तक माइलेज देता है इसके अलावा 15 महीने की वारंटी भी मिलती है 2 साल तक का चार्ज में वारंटी मिलती है जो लोगों की पहली पसंद बन रहा है बता दें कि बिलासपुर के ताहा कंपलेक्स भारती नगर के चौक के पास स्थित गणेश मोटर्स इलेक्ट्रिक में वंदे भारत ई रिक्शा का शोरूम संचालित हो रहा है यहां पर मात्र ₹20000 नगद एवं प्रोसेसिंग फीस डॉक्यूमेंट चार्ज जमा करते हुए आप ई रिक्शा ले सकते हैं गणेश मोटर्स के संचालक ने बताया की वंदे भारत ई रिक्शा का यह लॉन्चिंग ऑफर है जो की आने वाले 15 अगस्त को समाप्त हो जाएगा उन्होंने कहां कि ऐसे बेरोजगार युवा के जो कम पढ़े लिखे हैं अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं ऐसे लोगों के लिए मात्र ₹20000 डाउन पेमेंट पर ई रिक्शा दिया जा रहा है यह धमाका ऑफर सीमित समय के लिए है जल्द से जल्द मात्र ₹20000 जमा करके वंदे भारत ई रिक्शा घर ले जाएं बता दे की गणेश मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल में ई रिक्शा पैसेंजर एवं ई लोडर 1 टन की क्षमता वाला भी उपलब्ध है,,
VANDE BHARAT E RICKSHA // वंदे भारत ई रिक्शा धमाका ऑफर
by Mukesh tiwari
-
0