Sunami Media News

शक्ति वाहिनी ने पुलिस, पत्रकारऔर स्वास्थ्य कर्मचारियों को बांधी राखी ,,

शक्ति वाहिनी ने पुलिस, पत्रकारऔर स्वास्थ्य कर्मचारियों को बांधी राखी ,,

पेंड्रा गौरेला मरवाही । आज मातृ शक्तियों एवं दुर्गा वाहिनी के द्बारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जिसमें मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने भाईयो को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा करने का आशीर्वचन लिया। इस दौरान सभी महिला शक्ति ने पेंड्रा शिव मंदिर मे ऑटो चालको,पत्रकारों, पुलिस,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी व स्टॉफ व ट्रैफ़िक पुलिस को रक्षा सूत्र बांधा।सभी ने राखी बंधवाकर उन्हें रक्षा करने का वचन दिया।इस अवसर पर दुर्गावाहिनी और मातृ शक्ति के सदस्यों ने भी कहा कि पुलिस हमारी जान की सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी हमारे स्वास्थ्य की रक्षा में तत्पर रहते हैं और पत्रकार जो न्याय के लिए आवाज उठाते हैं,उन्हें राखी बांधने में गर्व की अनुभूति रहती है।उन्होंने आटो चालको को भी धन्यवाद दिया जो उन्हें सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचाते हैं।
इस कार्यक्रम में विश्व हिदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया जिला मंत्री सौरभ साहू जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार मातृशक्ति जिला सहयोजिका मीनू पांडेय, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पांडेय,जिला सह संयोजिका आकांक्षा साहू,प्रखंड महाविद्यालय प्रमुख कशिश साहू, शिवानी साहू,दिशा मानिकपुरी, संतोषी साहू,करुणा पटेल,किरण पटेल,सरस्वती संतोषी गोस्वामी , उषा,नवीन विश्वकर्मा,शैलेश व अन्य महिलाएं उपस्थित थे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने