Sunami Media News

पहले X का बायो बदला अब घर के बाहर नेम प्लेट में 'मोदी का परिवार"

पहले X का बायो बदला अब घर के बाहर नेम प्लेट में 'मोदी का परिवार"


 बीजेपी की रणनीति समझ लीजिए....



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखने के अभियान के बाद अब बीजेपी नेता ने इस अभियान को आगे बढ़ाने के अलग अलग तरीके निकाल रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार शाम से एक अभियान शुरू करने की तैयारी है जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के घर के बाहर नेम प्लेट में उनके नाम के साथ, ‘मोदी का परिवार’ लिखा होगा। नई दिल्ली सीट से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज की मौजूदगी में इस अभियान को सफदरजंग एन्क्लेव से शुरू किया जाएगा। बीजेपी की रणनीति इसे साल 2019 के 'मैं भी चौकीदार' से बड़ा अभियान बनाने की है। इससे पहले सोमवार को बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने अपना X प्रोफाइल पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा था।

सभी कार्यकर्तां भी होंगे शामिल

बीजेपी नेता विवेक गोयल ने कहा कि हम सब मोदी का परिवार है तो हमारे घरों के बाहर भी हम इसे लिखेंगे ताकि हमारे घरों में आने वाले मेहमानों को भी पता रहे कि वे ‘मोदी के परिवार’ में आ रहे हैं। गोयल ने बताया कि आज शाम से हम इसकी शुरूआत कर रहे हैं। पहले करीब 30-40 परिवारों के साथ ‘मोदी परिवार की बैठक’ होगी जिसमें मोदी परिवार की सदस्य बांसुरी स्वराज बैठक को लीड करेंगी। इसके बाद मोदी परिवार के सदस्यों (पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक) के घरों के बाहर नेम प्लेट लगाई जाएगी। जिसमें उनके नाम के साथ लिखा होगा ‘मोदी का परिवार’।


लालू के बयान पर वार

दरअसल, रविवार को इंडी गठबंधन में शामिल आरजेडी नेता लालू यादव ने पटना में एक रैली में कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। जिसके बाद सोमवार को तेलंगाना में एक रैली में मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।

इसके बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ‘मोदी मेरा परिवार’ की मुहिम चला दी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के सभी मंत्री, मुख्यमंत्रियों और नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने अपने एक्स प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया। अब बीजेपी नेता अलग अलग जगहों पर इस अभियान को अपने तरीके से आगे बढ़ा रही है।









Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने