Sunami Media News

अयोध्या श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पेण्ड्रा में भव्य निकाला शोभायात्रा,,

अयोध्या श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पेण्ड्रा में भव्य निकाला शोभायात्रा,,

हमारा ग्राम-अयोध्या धाम के उद्देश्य के साथ सभी मंडलों में अक्षत कलश किया गया वितरित,, 


पेण्ड्रा / हमारा ग्राम अयोध्या धाम के उद्देश्य के साथ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के माध्यम से अयोध्या श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश की विशाल शोभायात्रा दुर्गा मन्दिर से निकाली गई जिसका समापन दुर्गा चौक पेण्ड्रा में हुआ और पेण्ड्रा 9 के मंडलों में अयोध्या श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश का वितरण किया गया।

पेण्ड्रा के 9 मंडलों अमरपुर, बचरवार, बंधी, कोटमी, जिल्दा, आमाडांड ,बस्ती बगरा, कुड़कई, पतगवां, गिरारी, कारीआम मंडल ग्राम में अयोध्या राम मंदिर से पूजित अक्षत कलश वितरण किया गया। आगामी 1 से 15 जनवरी तक हर घर अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया अक्षत का वितरण किया जाएगा एवं आगामी 22 जनवरी के लिए सर्व हिंदू समाज को अक्षत देकर दीप जलाकर, रंगोली बनाकर, आतिशबाजी कर श्रीरामजी का स्वागत किया जाना है, जो कि हमारा ग्राम अयोध्या धाम के उद्देश्य को पूरा करना है। इस पुण्य कार्य में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणव मरपच्ची, स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य कामता महाराज, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, घनश्याम साहू, भागवत कथा वक्ता राजेंद्र कृष्ण पाण्डेय, बजरंग दल जिला संयोजक सागर पटेल, मातृ शक्ति जिला संयोजक प्रिया त्रिवेदी, कंचन सिंह, निखिल राजपूत, संतोषी साहू, सुधा पटेल, वंदना पांडे, राजा कश्यप, मुकेश जायसवाल, शिव गुप्ता, कीर्ति कुमार कश्यप, कृष्ण कुमार साहू, विशाल साहू, संतोषी साहू , लक्ष्मी राठौर, सरकारवैशाली पांडेय, प्रकाश साहू अमरपुर, विनय पांडेय, विमल मिश्रा, राम बहादुर सिंह, रमेश पाटकर सहित सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित हुए।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने