Sunami Media News

सुनामी न्यूज । मजदूर मां के बेटे ने विधायक बनाकर लोगों को चौंकाया,,, कर्जा लेकर लड़ा चुनाव,,,देखिये कौन है कमलेश्वर डोडियार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों ने प्रदेश सहित पूरे देश को ही आश्चर्यचकित कर दिया है। बंपर बहुमत हासिल कर भाजपा ने विपक्षी दलों को चौंका दिया। वही एक परिणाम ऐसा भी आया जिसने लोकतंत्र की नींव को और मजबूत बनाने का काम किया है। दरअसल, रतलाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से मजदूर मां-बाप के बेटे ने विधायक बनकर दिखाया हैं।


बता दें कि विधायक बनने वाले कमलेश्वर डोडियार एक मजदूर मां के बेटे है, जो पिछले कई सालों से आदिवासियों के मुद्दे उठा रहे है, जिस दिन चुनाव के नतीजे सामने आ रहे थे, उस दिन भी उनकी मां मजदूरी के लिए गई हुई थी। एक मजदूर परिवार का बेटा जब रतलाम की सैलाना विधासभा सीट से चुनाव जीते और तो सैलाना से लोकतंत्र की सुखद तस्वीर सामने आई है।


बताया जा रहा है कि मतगणना के दौरान जैसे-जैसे अंतर बढ़ता जा रहा था आसपास के लोग बेटे को जीत की बधाई देते रहे लेकिन मां सीताबाई मजदूरी में व्यस्त रहीं। बता दे रतलाम जिले के सैलाना के नए विधायक कमलेश्वर डोडियार 33 साल है। उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी से इस सीट पर चुनाव जीतकर सभी को चौंकाया दिया है। कमलेश्वर डोडियार ने 4618 मतों से जीत हासिल की है। मजदूर परिवार में पले-बढ़े झोपड़ी से निकले है। बारिश में उस पर तिरपाल डालकर पानी से बचकर अपना काम चलाते है


कहने सुनने और देखने में तो यह असम्भव सा लग रहा है लेकिन कमलेश्वर ने 12 लाख का कर्ज लेकर चुनाव लड़ा है , उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4618 वोट से मात दी है। कमलेश्वर को 71,219 वोट मिले और हर्ष विजय को 66,601 वोट मिले। वहीं भाजपा की संगीता चारेल तीसरे स्थान पर रहीं। इस सीट पर प्रदेश का सबसे अधिक मतदान (90.08%) हुआ था। यह वोट कमलेश्वर के लिए था









Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने