Sunami Media News

सुनामी न्यूज । मासूम गर्म पानी में गिरी,, झुलसने हुई बड़ी घटना देखिये रिपोर्ट,,

सुनामी न्यूज । मासूम  गर्म पानी में गिरी,, झुलसने हुई बड़ी घटना देखिये रिपोर्ट,,


इन दिनों छोटे बच्चों के साथ हो रही घटनाओं के मामले काफी देखने को मिल रहे है। जहां बच्चें खेलते हुए कभी कुएं या बोरवेल में गिर जाते हैंं। बावजूद इसके परिजनों के द्वारा बच्चों को लेकर लापरवाही बर्ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक 3 साल की मासूम बच्ची के गर्म पानी से झुलसने से मौत हो गई। जिसके बाद परिवार वह आस-पास के इलाके में मातम का माहौल पसरा है।
बता दें कि इंदौर में खेलते वक्त 3 साल की मासूम  बच्ची गर्म पानी की बाल्टी में गिर गई। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान 3 साल की मासूम देविका ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लसुड़िया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजवाया और मामले की जांच में जुट गई है।


Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने