Sunami Media News

सुनामी न्यूज । बिलासपुर प्रेस क्लब की आशीर्वाद सुकन्या योजना ने सदस्यों में जगाया उत्साह,,,,


बिलासपुर प्रेस क्लब की आशीर्वाद सुकन्या योजना ने सदस्यों में जगाया उत्साह,,,,



किसी ने कहा ग्रेट,तो किसी ने की दिलखोल कर तारीफ,,,



बिलासपुर प्रेस क्लब के चुनाव से पहले, पत्रकार साथियों की पुत्री के विवाह के अवसर पर प्रेस क्लब ने “सुकन्या आशीर्वाद योजना” का शुभारंभ किया था इस योजना के तहत, शुरू हुए प्रयास के परिणाम स्वरूप सोमवार की शाम को पत्रकार चंद्रकुमार दुबे जी की दो पुत्रियों की शादी हुई।




चंद्रकुमार दुबे जी के आमंत्रण पर प्रेस क्लब की योजना से मिले आशीर्वाद स्वरूप, दोनों पुत्रियों को 10,200 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस अद्भूत पहल के माध्यम से प्रेस क्लब ने सामाजिक समर्थन का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया हैं, जो आने वाले समय में पत्रकार हित में नया कीर्तिमान बनेगा। इस पुनीत कार्य के लिए पत्रकार समुदाय और सामाजिक लोगो ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष,सचिव,उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष,सहसचिव,कार्यकारणी सदस्य सहित,आशीर्वाद पैनल के सभी साथियों की जमकर प्रशंसा की हैं ।

प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि प्रेस क्लब में नई कार्यकारिणी के आने से पहले ही इस तरह की गतिविधियों को लेकर तैयारी कर ली गई थी। प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों से चर्चा कर रचनात्मक कार्य के अलावा पत्रकारों के हितों को लेकर भी कई कदम उठाए जाने का खाका तैयार किया गया हैं। जिसमें आशीर्वाद सुकन्या योजना भी शामिल हैं। आने वाले दिनों में इसी तरह अन्य योजनाओं से भी पत्रकार परिवारों को लाभ पहुंचाने की पूरी तैयारी हैं।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने