Sunami Media News

सुनामी मनोरंजन। संडे को Tiger 3 की कमाई में भयंकर ड्रॉप, World Cup ने Salman khan की फिल्म को डुबो दिया ??

Tiger 3 Box Office Collection Day 8: 

सलमान खान और  कैटरीना कैैैफ़ की फिल्म 'टाइगर 3' ने 7 दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. हालांकि, आठवें दिन की फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल सकती है. दरअसल, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जा रहा है. सभी की निगाहें मैच पर टिकी हैं और इसी का असर फिल्म टाइगर 3 की कमाई पर दिख सकता है. 

आठवें दिन कितना कमाएगी टाइगर 3

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म आठवें दिन सभी भाषाओं में महज 4.03 करोड़ की कमाई कर सकती है. बता दें कि ये आंकड़ें अभी फाइनल नहीं है. फिल्म के आठवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल आंकड़ें सामने नहीं आए हैं. 

फिल्म ने सातवें दिन (शनिवार) 18.75 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 220.25 करोड़ हो गया है. 

फिल्म के 7 दिनों के आंकड़ें

बता दें कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन हिंदी भाषा में 43 करोड़ की कमाई की थी. वहीं डब वर्जन ने 1.50 करोड़ कमाए थे. इसी के साथ पहले दिन फिल्म ने रिकॉर्ड बनाते हुए 44.50 करोड़ का बिजनेस किया. 

इसके बाद दूसरे दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 58 करोड़ और डब वर्जन 1.25 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने टोटल 44. 75 करोड़ का कलेक्शन किया. भाई दूज वाले दिन (चौथा दिन) फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने टोटल 21. 25 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवे दिन फिल्म के हिंदी वर्जन 18 करोड़ और डब वर्जन .50 करोड़ कमाए. 

6th दिन फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली. टाइगर 3 ने टोटल 13.25 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ सातवें दिन कमाई में उछाल आया और 18.75 करोड़ का बिजनेस किया. 

अभी तक फिल्म के हिंदी वर्जन ने 214.25 करोड़ और डब वर्जन ने 6 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म के वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 357 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने