Sunami Media News

सुनामी स्पोर्ट्स_फाइनल ऐसा होगा.....जैसा कभी नहीं देखा होगा...पहले उड़ेंगे 9 प्लेन, फिर ऐसे शुरू होगा मैच...

सुनामी स्पोर्ट्स_फाइनल ऐसा होगा.....जैसा कभी नहीं देखा होगा...पहले उड़ेंगे 9 प्लेन, फिर ऐसे शुरू होगा मैच... 



इस बार बीसीसीआई मैच से पहले अब तक के सभी वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तानों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित करेगी. 


इसमें कपिल देव से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक शामिल होंगे...



वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए अब बस कुछ ही घंटे और बचे हैं. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद इस वक्त क्रिकेट फैन्स के लिए स्वर्ग की तरह है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज के मैच के लिए खचाखच भरा रहेगा. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों दिग्गज टीमें विश्व कप के लिए भिड़ेने वाली हैं. इसके साथ ही इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम भी लोगों में रोमांच भरने के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं कि 2023 के सबसे बड़े मैच की शुरूआत कैसे होगी.

आसमान से सैल्यूट

आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इंडियन एयरफोर्स के सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के 9 विमानों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर आसमान में शानदार कलाबाजी दिखाई. लाल और सफेद रंग के ये विमान आसमान में उड़ते हुए दर्शकों के बीच एक अलग तरह का रोमांच पैदा कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात कि इस तरह का एयर शो किसी क्रिकेट मैच के दौरान आज से पहले कभी नहीं हुआ. आपको बता दें, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम एयरफोर्स की वो टीम है जो आसमान में अपने शानदार करतबों के लिए जानी जाती है. सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का गठन 1996 में किया गया था. ये टीम इंडियन एयर फोर्स के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है. इस टीम के विमानों से ही भारतीय वायुसेना अपने फाइटर जेट के पायलटों को युद्धाभ्यास के लिए ट्रेनिंग देती है.

चैंपिएंस का होगा सम्मान

एयर शो के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वो होगा जो आज से पहले कभी नहीं हुआ. दरअसल, इस बार बीसीसीआई मैच से पहले अब तक के सभी वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तानों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित करेगी. 


इसमें कपिल देव से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक शामिल होंगे. इसके बाद साल 1975 से अब तक जितने भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का इस्तेमाल हुआ, उसे भी यहां दिखाया जाएगा. इस कार्यक्रम के बाद एक रंगारंग कार्यक्रम होगा जिसमे देश के बड़े-बड़े कलाकार और संगीतकार अपना परफॉर्मेंस देंगे. फिर अंत में होगी मैच की शुरूआत.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने