मऊगंज में परिवर्तन रैली का आगाज हुआ ,प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना मध्य प्रदेश प्रभारी पंजाब के विधायक
आम आदमी पार्टी द्वारा मऊगंज शगुन पैलेस में परिवर्तन रैली का शुभारंभ किया गया
,परिवर्तन रैली में  बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के प्रभारी पंजाब के विधायक दिनेश चड्ढा पहुंचे 
और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मऊगंज विधानसभा के आप नेता पंडित उमेश त्रिपाठी ने किया
। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे, उन्होंने सड़क बिजली पानी स्वास्थ शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार को निसाना साधा 
कहा की प्रदेश की भ्रष्टाचार बाली सरकार से लोग ऊब चुके हैं,गुंडई चरम पर है भाजपा विधायक के पुत्र गोलियां चला रहे हैं,
 भाजपा से जुड़े लोग आदिवासियों के ऊपर पेशाब कर रहे हैं,बहनों के साथ दुष्कर्म की लगातार घटनाएं घट रही है ,
लाडली बहनों की नहीं बल्कि कंश मामा की सरकार है।ऐसी सरकार को बदलने के लिए लोग अब सड़को मे आ रहे,
जो सरकार स्कूल में शिक्षक ना दे सके,जो सरकार अस्पतालों में डॉक्टर ना दे सके, जो सरकार जनता की सुरक्षा ना दे सके, जो सरकार बेरोजगारी दूर ना कर सके
 ऐसी सरकार को बदलनी चाहिए, उन्होंने दिल्ली और पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य पर किए गए विकास की चर्चा करते हुए कहा है
।मध्यप्रदेश मऊगंज जिले ग्राम पंचायतों की हालत बद से बदतर 
पंचायतों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा विकास,विकास कार्यों में सरपंच और सचिव एवं रोजगार सहायक ठेंगा दिखाते नजर
 हमारा कुछ नहीं कर पाओगे ग्रामीणों, मेरा पहुंच सरकार तक है
जिला मऊगंज मे होने जा रहे परेड के रिहलसल का निरिक्षण एवं मार्गदर्शन देते हुए 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल जी
रीवा लोक निर्माण विभाग में जमकर हो रहा 
भ्रष्टाचार,जानकारी देने में छूट रहे पसीने,ऑडियो से हुआ खुलासा 
भ्रष्टाचार का गढ़ बना लोक निर्माण विभाग #आईटीआई के तहत जानकारी देने में छूट रहा पसीना 
कर्मचारी ने किस तरह से खोल दी पूरे विभाग की पोल# शिकायतकर्ता की द्वारा एआर/ एसआर मद के साथ पांच बिंदुओं की मांगी थी
 जानकारी सूचना के अधिकार कानून की विभाग उड़ा रहा धज्जियां।
रीवा जिला के सभी कार्यालयों में अगर सूचना का अधिकार लगाया जाता है 
तो कार्यालय के अधिकारी सूचना के तहत जानकारी देने में अधिकारियों का छूट रहा पसीना