Sunami Media News

44 करोड़ की लागत से आरडीएसएस योजना का शुभारंभ


रीवा__मऊगंज नि प्र 06 जून  

केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना से विधानसभा मऊगंज में बिजली व्यवस्था में व्यापक स्तर पर सुधार होगा केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत 33 व 11 केवी के नए बनने वाले फीडर, लाइन स्मार्ट मीटरिंग केवलीकरण टूटे पोल जले हुए ट्रांसफार्मर आदि की बड़े स्तर पर सुधार की जाएगी अब घरेलू एवं कृषि नए फीडर को दो भागों में बांट कर विद्युत व्यवस्था सुधारने का काम किया जाएगा जिसमें सरकार द्वारा सिंचाई की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कृषकों के लिए अलग फीडर तैयार कर बिजली व्यवस्था सप्लाई की जाएगी पूरे मऊगंज क्षेत्र में विधानसभा स्तर पर यह पूरा कार्य भारत सरकार के निर्देशन में अशोका बिल्डिंकान नासिक को टेंडर प्रक्रिया के तहत काम दिया गया है जिसका कार्यकाल लगभग दो वर्ष का है इस बड़ी योजना का शुभारंभ करते हुए ग्राम खटखरी में विधायक प्रदीप पटेल डीई ओपी दुबे जेई पुष्पेंद्र तिवारी ऐई कुंवर सिंह एवं बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की मौजूदगी में आज से इस कार्य क खटखरी से शुभारंभ किया गया

*1648 लाडली बहना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए*

ग्राम पंचायत खटखरी में राज्य सरकार द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिसमें प्रत्येक पात्र महिला को सरकार द्वारा एक हजार रुपए  प्रतिमाह खाते में भेजी जाएगी जिसका प्रमाण पत्र विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल द्वारा वितरित किया गया उक्त ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव की उपस्थिति में 1648 लाडली बहनों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए जहां पर बड़ी संख्या में लाडली बहना उपस्थित होकर विधायक के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त की

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने