Sunami Media News

अवैध रूप से मोटरसायकल में शराब परिवहन करने वाले आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।




** अवैध रूप से मोटरसायकल में शराब परिवहन करने वाले आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही

** आरोपियो के कब्जे से कुल 12.240 लीटर देशी मदिरा व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल तोरवा पुलिस ने किया जप्त

** ** अवैध शराब बिकी पर अंकुश लगाने हेतु तोरवा पुलिस की कार्यवाही जारी बिलासपुर जिले को नशामुक्त कराने के लिये कार्यवाही रहेगी जारी

नाम आरोपी:- 1. राहुल राजपूत पिता ईश्वर राजपूत उम्र 35 साल साकिन गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. 2. हितेश भारती गोस्वामी पिता तेज लाल भारती उम्र 31 साल साकिन गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. **** **

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. ( कोतवाली ) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में तोरवा पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी अभियान दौरान तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति काले रंग के हीरो पैशन प्रो मोटरसायकल में भारी मात्रा में शराब रखकर परिवहन करते ले जा रहे है कि सूचना पर तोरवा पुलिस टीम तत्काल एक्शन लेते हुए सूचना स्थल हेमूनगर ओव्हर ब्रिज के नीचे पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियो को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम पता राहुल राजपूत पिता ईश्वर राजपूत उम्र 35 साल साकिन गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. 2. हितेश भारती गोस्वामी पिता तेज लाल भारती उम्र 31 साल साकिन गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. जिनके कब्जे से कुल 12.240 लीटर देशी शराब व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 ई एन 8320 जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ), 59क आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, सउनि विदेशी राम साहू, आर. धीरेन्द्र सिंह,कमलेश्वर शर्मा, उदय पाटले का सराहनीय योगदान रहा।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने