Sunami Media News

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के गणेश विश्वकर्मा बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष एवं सतीश साहू महासचिव बने


*संजू ठाकुर, रोहणी अग्रवाल, आलोक पाण्डेय, कोमल ठाकुर, अश्विनी सिंह, सुशील शुक्ला को उपाध्यक्ष व उस्मान कुरैशी, उमेश सोनी, रतन केशरवानी, बी.अरूण नायडू को सचिव पद की जिम्मेदारी मिली*

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संभागीय इकाई बिलासपुर की आवश्यक बैठक संघ के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी ने की। डा. सतीश जायसवाल एवं मिर्जा शौकत बेग विशेष रूप से शामिल थे। बैठक मे संघ की योजनाओं, आगामी कार्यक्रमों और वार्षिक गतिविधियों की परिचर्चा के बाद बिलासपुर संभागीय इकाई का विधिवत गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार गणेश विश्वकर्मा संभागीय अध्यक्ष एवं सतीश साहू संभागीय महासचिव बनाए गये । विमल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। साथ ही संभागीय उपाध्यक्ष क्रमशः संजू ठाकुर , रोहणी अग्रवाल, आलोक पाण्डेय, कोमल ठाकुर ,अश्वनी सिंह ठाकुर,सुशील शुक्ला ,संभागीय सचिव उस्मान कुरैशी, उमेश सोनी,रतन केशरवानी,बी.अरूण नायडू बनाए गये । इकाई की कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अतुलकांत खरे, अजय कुमार शर्मा ,अशोक टण्डन , विनोद सिंह ठाकुर, मो.अशरफ़ मेमन, दिनेश मिश्रा, अब्दुल रशीद खान, राजू चंद्रा शामिल किए गये हैं। संभागीय अध्यक्ष को यथाशीघ्र बैठक आयोजित कर संभागीय इकाई में विस्तार करने को कहा गया है। सभी नवनिर्वाचित प्राधिकारियों ने संघ के संविधान अनुरूप पत्रकारों के हितार्थ सदैव तत्पर रहने और संगठन की मजबूती हेतु कार्य करने कहा है। बैठक में प्रमुख रूप से डा.सतीश जायसवाल , मिर्जा शौकत बेग, ठाकुर बलदेव सिंह ,राज गोस्वामी, गणेश विश्वकर्मा, रियाज अशरफी, शिव अवस्थी, उमेश सोनी, सतीश साहू, उत्तम तिवारी, अजय कुमार शर्मा, अतुलकांत खरे, मनीष शर्मा,  रोहणी अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अशरफ़ मेमन, विमल अग्रवाल, मनीष जायसवाल, शेख इमरान, आदाब मिर्जा, गोपाल मुदलियार सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने