Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें 


रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिये निर्देश न्यायालय के अवमानना प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी होंगे जिम्मेदार नलजल योजनाओं तथा हैण्डपंपों के सुधार का प्रतिदिन प्रतिवेदन दें 

नल जल योजना एवं जल मिशन योजना के अंतर्गत रीवा कलेक्टर ने लिए संज्ञान में

मास्टर में नल जल योजना एवं जल मिशन योजना पंचायतों एवं कामों के लिए एक बेहतर योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है लेकिन ठेकेदार की मनमानी की वजह से यह योजना जनता के हित में नहीं बल्कि कागज के पन्नों में दिख रहा है

वही मिली जानकारी के अनुसार जब ग्रामवासी एवं पंचायत के समाजसेवियों से इस बारे में चर्चा किया गया तो 

ग्राम पंचायत की आम जनता अपने शब्दों में कह रही है कि हैंडपंप पानी की जगह आग उगल रहे हैं और ठेकेदार पंचायतों में कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहीर

रीवा, चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू आफत में पड़ी मरीजों की जान

मेडिकल कॉलेज में कमिश्नर कलेक्टर ने ली बैठक, अपनी मांगों पर अड़े चिकित्सक,

चिकित्सकों ने कहा अब सब कुछ ब्लैक एंड वाइट में है केवल सिग्नेचर करना है आश्वासन नहीं चाहिए 


MPRDC की मनमानी से किसान हो रहे परेशान- किसानों ने लगाया परसेंटेज का आरोप
 अन्नदाता की जमीन तो चली जाती है लेकिन अन्नदाता को मुआवजा मिलने में बड़ी मुश्किलों का करना पड़ता मुकाबला 

लेकिन एमपीआरडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी अन्यदाताओं को नहीं देते हैं रहात जिसे अन्नदाता लगा रहा गुहार

वहीं जिले में कुछ पंचायतों में जांच के लिए इंजीनियर को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपा तो गया है लेकिन इंजीनियर साहब जांच करने में आनाकानी एवं फील्ड में जाते नहीं साथ में जब  फोन से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो इंजीनियर साहब फोन रिसीव करने के लिए तैयार नहीं है

 जिसे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक एवं आम जनता हो रही परेशान एक मुद्दा ग्राम पंचायत मटियरा का है जो ददन प्रसाद पाठक को ग्राम पंचायत मटियारा का जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है

 बल्कि मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भी कहा गया कि आप इसको जांच कर और प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

 परंतु इसके बावजूद भी ददन पाठक द्वारा ना तो फोन रिसीव किया जा रहा है और ना ही ग्राम पंचायत मटियारा की सड़क की जांच नहीं जा रही है

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने