Sunami Media News

सुनामी समाचार । रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज तहसील के पंचायतों मे पानी की टंकी शोपीस बन कर रह गई,,,,गांव की जनता को नहीं मिल रहा जल जीवन मिशन एवं नल जल योजना का लाभ.....

सुनामी समाचार । रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज तहसील के पंचायतों मे पानी की टंकी शोपीस बन कर रह गई,,,,गांव की जनता को नहीं मिल रहा जल जीवन मिशन एवं नल जल योजना का लाभ.....

मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट गया ठंडे बस्ते में,,,, आखिर में क्या  सरकार की लुटिया डुबाने तुले है विभागीय अधिकारी,,,,

बता दे कि  प्रदेश सरकार द्वारा पीएचई विभाग  ने गांवो में पानी की सप्लाई जल्दी शुरू हो उसके लिए ये सभी कार्य ठेका कम्पनी को दे दिया था लेकिन आज भी  सैकड़ो गांव में टंकी तो लग गई लेकिन  पाइपलाइन भी  बिछ गई लेकिन पानी नही आया बल्कि का ठेकेदार गायब हो गया है,,,



वही स्थानीय जनता पानी के लिए कई किलोमीटर दूर दूर से पानी लाने के लिए जनता हो रही मजबूर,,,,

बता दे कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बनी अधिकांश  पानी की टंकियों में  पानी नहीं शुरू हुआ,,,,

सरकार ने इस योजनाओं से लोगो को जोड़ा था लेकिन लापरवाही से अधिकारी ही रोड़ा बन रहे है,,,,,  विभागीय अधिकारियों की  लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी रवैया के चलते आज तक ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हुआ है

 ग्रामीण कई किलोमीटर तक पानी के लिए भटकते रहते हैं और एक बार फिर से गर्मी का समय आ गया है 

लेकिन टंकियों  में ना तो मोटर है न पानी और ना ही लाइट का पता है वही जब ग्राम पंचायत की आम जनता एवं गांव के लोगों से जानकारी हासिल की गई तो गांव के आम जनता एवं समाज के वरिष्ठ लोगों ने अपने शब्दों में कहा कि टंकी 1 साल पहले बनी थी लेकिन आज तक इन  में पानी शुरू नहीं हो पाया काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यह पूरा मामला ग्राम पहाड़ी भोला राम का है,,,,,जो कि ग्राम पंचायत गोंदरी अम्बिका राम में आश्रित ग्राम है,,,,

वही जब विभागीय अधिकारी शरद सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो महोदय ने फोन नही उठाया,,,,,

पड़ते रहिये सुनामी समाचार अगले अंक में एक नए गांव की कहानी,,,,,




Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने