Sunami Media News

विश्व हिंदू परिषद ने “बेमेतरा की घटना” के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद और हाईवे पर चक्का जाम की घोषणा

सुनामी ब्रेकिंग । शनिवार को हुई बेमेतरा में दो समुदाय की बीच खुनी झड़प पर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी निंदा की है. परिषद् ने सोमवार को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यस्था और विशेष समुदाय का विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस वार्ता ली . 
बंद के दौरान सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चक्का जैम करने का एलान भी किया है



 विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए VHP नेताओं ने इस घटना को सोची समझी जेहादी घटना बताया है। स्वामी राजीव लोचन ने दावा किया है कि साहू परिवार को गांव में रहने वाले मुस्लिम परिवार धमका रहे थे। जब दोनों परिवारों के बच्चों के बीच विवाद हुआ तो सबने मिलकर हमला कर दिया। इस प्रदेश में हम प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। यहां हिदूओं को टारगेट किया जा रहा है।

बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में तनाव की स्थिती निर्मित हो गई। दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी।

मामला साजा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है। आसपास के जिलों से भी पुलिस बल को भेजा गया है।


Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने