Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की दस फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की दस फटाफट खबरें 

*रविवार की खास खबर*

रीवा में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट कलेक्टर कमिश्नर ने किया मौका

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्म संस्कृति की रक्षा करने बाले ब्राह्मणों के कल्याण के लिए ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाएगी

जिले में गैस एजेंसी में होटलों में एवं फुटकर दुकान विक्रेता में खूब चल रही है घरेलू गैस का उपयोग

 वही जब संचालक से इस बारे में संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो संचालक भी जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे है 

सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं इंजीनियर के वजह से बांधों के रिसाव के कारण किसानों की खेती हो जाती है चौपट

 वहीं कुछ बांधों में चल रहा काम को लेकर जब अन्नदाता ओं से चर्चा किया गया था 

अन्नदाता ने सीधे तौर पर अपने शब्दों में कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियर के वजह से बांध आज भी पढ़ा अधूरा 

जबकि सरकार द्वारा राशि खर्च की गई है और अभी बाँध पडाअधूरा 

मऊगंज में परशुराम यात्रा  शौर यात्रा भव्य रुप से मुदरिया मोड से लेकर शहर के बीचो-बीच निकाली गई रैली 

और धूमधाम से मनाया गया परम पूज्य भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

मऊगंज में के  एन के कंपनी द्वारा नगर में पानी की व्यवस्था के लिए केएनके कंपनी को दायित्व दिया गया था 

लेकिन केएनके कंपनी के कर्मचारी एवं इंजीनियर के मनमानी के वजह से नगर में आज भी नहीं सुलभ हो रहा नगर के लोगों को पानी नसीब 

वही जब इंजीनियर साहब से इस बारे में चर्चा की जाती है तो इंजीनियर साहब गोलमोल का जवाब देते नजर आए

 नगर में कई जगह केएनके कंपनी के कर्मचारियों द्वारा खुदाई करने के बाद उसको छोड़ देते हैं जिसे नगर के लोग को भुगतना पड़ रहा है

 जिले में प्रधानमंत्री सड़कों की हालत बनी खस्ता 

प्रधानमंत्री सड़क के जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी कुंभकरण निद्रा में 

वही जब आम जनता से एवं समाजसेवी उसे इस बारे में चर्चा किया गया 

कि प्रधानमंत्री सड़क इतना जल्दी क्यों गड्ढों में हो जाती है तब्दील तो ग्राम की जनता एवं समाजसेवी उन्हें अपने शब्दों में कहा

 कि जब प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जाता है उस समय इंजीनियर साहब दौरा तो करते हैं 

लेकिन इंजीनियर साहब का दौरा केवल खोखला रह जाता है जिसकी वजह से घटिया निर्माण होता है 

और प्रधानमंत्री सड़क जल्दी ही टूट फूट कर गड्ढों में हो जाती है तब्दील


जिले  के पीएचई विभाग में ठेकेदारी की वजह से गांवों में नल जल योजना आज भी पडी अधूरी 

वही सरकार द्वारा जल जीवन मिशन द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने के लिए ठेकेदार को कार्य को सौंपा गया

 लेकिन ठेकेदार की मनमानी की वजह से आज भी लोगों को नहीं हो रहा पानी नसीब

हैण्ड पम्प खराब होने से कोलान मुहल्ले के लोग पानी के लिए परेशान

 एक बाल्टी पानी
राइजर पाइप की कमी के कारण पानी निकालने मे करा रहा महिलाओ से कशरत

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने